मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल का कहना है कि उनके लिए फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' हमेशा खास फिल्म रहेगी. शाहरुख खान और काजोल स्टारर ये फिल्म 20 अक्टूबर 1995 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. बीते रोज़ फिल्म को रिलीज़ हुए 23 साल पूरे हो गए. काजोल ने ट्वीट किया, "1,200 सप्ताह हो गए हैं और अब भी दिखाई जा रही है. इतने सालों तक 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को इतना प्यार देने के लिए आप सबका शुक्रिया. यह हम सबके लिए एक खास फिल्म थी, है और हमेशा रहेगी."
इस फिल्म को 1996 में 10 फिल्मफेयर पुरस्कारों से नवाजा गया था. इसमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ निर्देशन का पुरस्कार भी शामिल हैं. मराठा मंदिर सिनेमाघर में यह फिल्म 1,009 सप्ताहों से बिना रुके प्रदर्शित हो रही है.
आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनीं इस फिल्म से शाहरुख और काजोल की जोड़ी हिट हो गई थी, जिसके बाद इस जोड़ी को कई फिल्मों में साथ देखा गया जिसमें 'कुछ-कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम' और 'दिलवाले' भी शामिल है.
आपको बता दें कि इस फिल्म गाने लोगों की ज़ुबान पर आज भी रहते हैं. फिल्म के कई किरदारों को दर्शक आज भी याद करते हैं, जिनमें अनुपम खेर और अमरीश पुरी के किरदार भी शामिल हैं. फिल्म के कई डायलॉग लोगों को आज भी याद हैं.
ये भी पढ़ें:
अमृतसर रेल हादसे से सदमे में हैं कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ, लिखीं ये बातें
200 से ज्यादा फिल्में करने वाले जैकी श्रॉफ ने कहा, अभी भी दिल की सुनता हूं
सोहा के साथ रेस्टोरेंट के बाहर नज़र आईं करीना कपूर खान, सामने आईं ऐसी तस्वीरें
IN PICS: नवरात्रि ‘डांडिया बैश’ में शामिल हुए तैमूर और इनाया, तुषार के बेटे लक्ष्य ने भी की मस्ती
सबरीमाला मंदिर और #MeToo कैम्पेन पर सुपरस्टार रजनीकांत का आया बयान