नई दिल्ली: इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बाहुबली 2’ की रिलीज के साथ ही भारत से लेकर यूएस बॉक्स ऑफिस तक कमाई के सारे रिकॉर्ड्स टूट रहे हैं. पहले दिन से ही ये फिल्म हर रोज नए रिकॉर्डस कायम कर रही है. इस फिल्म की कमाई की ‘सुनामी’ में सारे रिकॉर्ड्स बह गए हैं. हिंदी समेत दूसरे भारतीय भाषाओं में भी फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. एक हफ्ते में भारत में ये फिल्म 534 करोड़ की कमाई कर चुकी है तो वहीं वर्ल्डवाइड ये फिल्म 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.


हम यहां आपको बता रहे है 25 ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स जो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बना चुकी है-


DAY 1:

  1. 'बाहुबली- द कन्क्लूजन' का खुमार दर्शकों पर कुछ इस तरह चढ़ा था कि इस फिल्म को देखने के लिए करीब 36 करोड़ रूपये की एडवांस बुकिंग हुई और सारे रिकॉर्ड टूट गए. इससे पहले ये रिकॉर्ड आमिर खान की फिल्म 'दंगल' के पास था जिसकी 18 करोड़ रूपये की बुकिंग हुई थी.

  2. ये फिल्म भारत में करीब 8000 स्क्रीन पर रिलीज हई थी और इस फिल्म की ओपेनिंग occupancy 95 फीसदी थी. सबसे ज्यादा ओपेनिंग occupancy का रिकॉर्ड 70 फीसदी के साथ शाहरूख खान की फिल्म 'रईस' के पास था.

  3. एस.एस राजमौली की डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन घरेलू बॉक्स पर कुल 121 करोड़ की कमाई की थी. अब तक रिलीज हुई किसी भी फिल्म ने पहले दिन इतनी कमाई नहीं की है.

  4. पहले दिन ही 121 करोड़ की कमाई के साथ ये फिल्म किसी भी भाषा में रिलीज होने वाली फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट इस फिल्म से पहले 'बाहुबली' (50 करोड़), रजनीकांत की फिल्म 'कबाली' (47 करोड़), शाहरूख खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' (44.97 करोड़) का नाम था.

  5. 'बाहुबली 2' ने सबसे जल्दी 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. इस फिल्म ने पहले दिन ही ये आंकड़ा पार कर लिया था. इससे पहले 'बाहुबली' के नाम ये रिकॉर्ड था जिसने दो दिनों में 100 करोड़ कमाए थे.

  6. ये फिल्म मूलरूप से तेलुगू में बनी है. इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 41 करोड़ की कमाई की. इस तरह पहले दिन इतना कमाई करने वाली ये पहली डब फिल्म है.

  7. 2017 में रिलीज हुई फिल्मों के मामले में पहले दिन 41 करोड़ कमाने वाली ये सबसे बड़ी फिल्म है. 2017 में इससे पहले सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड शाहरूख खान की 'रईस' के पास था जिसने पहले दिन 20.42 करोड़ की कमाई की थी.

    DAY 2



  8. तेलुगू में बनी ये फिल्म डब करके भारत में तमिल हिंदी और मलयालम में भी रिलीज हुई है. भारत में सभी भाषाओं को मिलाकर इस फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 102 करोड़ की कमाई की थी. ये भी अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है. दूसरे दिन किसी भी फिल्म ने इतनी कमाई नहीं की है.

  9. दो दिनों में इस फिल्म ने यूएस बॉक्स ऑफिस पर भी 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी. अब तक कोई भी फिल्म ऐसा नहीं कर सकी है.

  10. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर प्रभाष स्टारर इस फिल्म ने दो दिनों में 200 करोड़ कमाकर सबसे जल्दी इस क्लब में शामिल होने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी बना लिया है. यहां आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' को भी 200 करोड़ क्लब में शामिल होने में सात दिन लग गए थे.

    DAY 3



  11. Biggest Blockbuster ever!!!!! तीन दिनों की कमाई के मामले ने तो इस फिल्म ने इतिहास रच दिया है और ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए हैं जो भारतीय सिनेमा के इतिहास में कभी नहीं हुआ. इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने तीन दिनों में 128 करोड़, तेलुगू-तमिल और मलयालम ने 175 करोड़ की कमाई की. कुल मिलाकर भारत में इस फिल्म ने तीन दिनों में 303 करोड़ की कमाई कर ली.

  12. इसके अलावा तीन दिनों में 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी इस फिल्म ने अपने नाम कर लिया है.

  13. इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने तीन दिनों में 128 करोड़ की कमाई की है. ऐसा अब तक बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान और आमिर की फिल्में भी नहीं कर पाई हैं. 'सुल्तान' ने तीन दिनों में 105.53 करोड़ और 'दंगल' ने तीन दिनों में 107 करोड़ की कमाई की थी.

  14. फिल्म समीक्षक तरन आदर्श के मुताबिक ‘बाहुबली-2 : द कनक्लूजन’ अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई. तीन दिनों में इस फिल्म ने यूएस बॉक्स ऑफिस पर 65.65 करोड़ रुपए की कमाई की.

  15. इसके अलावा तीसरे दिन यानि रविवार को इस फिल्म ने 46.50 करोड़ की कमाई की. इससे पहले रविवार को सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड आमिर खान की फिल्म दंगल के पास था जिसने करीब 42 करोड़ कमाए थे. ये रिकॉर्ड भी बाहुबली 2 ने अपने नाम कर लिया है.

    DAY 4:



  16. दर्शकों पर इस फिल्म का जादू इस कदर छाया है कि इस फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन यानि सोमवार को 40.25 करोड़ की कमाई की. सोमवार को इतना कमाई करने वाली ये पहली फिल्म बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड  ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष 3' के नाम था जिसने तीसरे दिन 35 करोड़ की कमाई की थी.

  17. सभी भाषाओं को मिलाकर चार दिनों में इस फिल्म ने 383 करोड़ की कमाई कर ली ये भी अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है.

  18. चार दिनों में इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड ग्रॉस 625 करोड़ कमाकर नया रिकॉर्ड बनाया.

    DAY 5:



  19. पांच दिनों में इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 440 करोड़ की कमाई की और आमिर खान की फिल्म 'दंगल' की लाइफ टाइम कमाई 387.38 करोड़  से बहुत आगे निकल गई.

  20. वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने महज 5 दिन में 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया.

    DAY 6:



  21. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने 6 दिनों में यूएस में 80.90 करोड़ की कमाई कर ली. इस तरह यूएस बॉक्स ऑफिस पर ये अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई.

    DAY 7:



  22. इस फिल्म ने रिलीज के सातवें दिन 22.75 करोड़ की कमाई की. इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने कुल मिलाकर एक हफ्ते में 247 करोड़ कमाई करके एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया. एक हफ्ते में इतनी कमाई करने वाली ये पहली फिल्म है.

  23. सभी भाषाओं की बात करें तो बाहुबली 2 ने भारत में कुल मिलाकर 534 करोड़ नेट कमा चुकी है. इस तरह ये फिल्म अब तक की सबसे बड़ी BLOCKBUSTER फिल्म बन चुकी है.

  24. वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में सात दिनों यानि एक हफ्ते में  इस फिल्म ने 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. रिपोर्टर्स के मुताबिक सात दिनों में ‘बाहुबली-2 : द कॉनक्लूजन’ की वर्ल्डवाइड कमाई तकरीबन 860 करोड़ रुपये पहुंच गई है.

    DAY 8:



  25. रिलीज के 8 दिनों में ही ये फिल्म  900 करोड़ में शामिल होने वाली ये पहली फिल्म बन गई है. यहां देखिए-