DDLJ के 25 साल: आमिर खान ने की फिल्म की तारीफ, इस तरह किरदारों को किया याद
डीडीएलजे के 25 साल पूरे होने पर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और एक्ट्रेस काजोल ने ट्विटर पर अपना-अपना नाम बदलकर दिन को और खास बना दिया था.
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने मंगलवार को शाहरूख खान-काजोल स्टारर मशहूर फिल्म दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे के 25 साल पूरे होने पर फिल्म की तारीफ की. आमिर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक नोट जारी कर कहा कि यह फिल्म आज भी पूरी दुनिया में अपनी चमक बिखेर रही है.
आमिर खान ने कहा, "एक हीरो जो अपनी अंतर्रात्मा को ढूंढ लेता है, एक हिरोइन जो अपनी आवाज खोज लेती है, एक विलेन जिसका दिल बदल जाता है. डीडीएलजी हमारे अंदर मौजूद दयालूपन, अच्छाई और ऊंचाई को दर्शाता है."
आपको बता दें कि डीडीएलजे के 25 साल पूरे होने पर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और एक्ट्रेस काजोल ने ट्विटर पर अपना-अपना नाम बदलकर दिन को और खास बना दिया. दोनों ही कलाकारों ने फिल्म के कैरेक्टर का नाम रखा. काजोल ने ट्विटर अकाउंट पर अपना नाम बदलकर 'सिमरन' कर दिया था, जबकि शाहरुख खान ने 'राज मल्होत्रा' कर लिया. इसके साथ ही दोनों ने फिल्म को लेकर फैंस का आभार व्यक्त किया है.
गौरतलब है कि आमिर खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में व्यस्त हैं. दरअसल लॉकडाउन की वजह से फिल्म की शूटिंग बीच में रोक दी गई थी, जिसे फिर से शुरू कर दिया गया है. हाल ही में करीना कपूर ने जानकारी दी है कि उन्होंने फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है. इसमें आमिर के साथ करीना अहम रोल में नज़र आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें:
पीएम मोदी बोले- लापरवाह होने का समय नहीं, लॉकडाउन भले खत्म हो गया, कोरोना नहीं | पढ़ें 10 बड़ी बातें बिहार चुनाव में करोड़पति उम्मीदवारों की कमी नहीं, जानें पहले फेज में किस कैंडिडेट के पास सबसे अधिक संपत्ति?