स्वरा भास्कर ने की DDLJ के 'राज मल्होत्रा' की आलोचना, उठाए ऐसे सवाल जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने एक ट्विटर यूजर ने डीडीएलजे में शाहरुख खान के किरदार राज मल्होत्रा की आलोचना की थी, जिसे स्वरा भास्कर ने शेयर करते हुए लिखा कि कोई राज मल्होत्रा जैसे लड़का ढूंढ़ कर लाओ.
शाहरुख खान और काजोल स्टारर 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ने 20 अक्टूबर को 25 साल पूरे कर लिए. इसे पूरी दुनिया में एक उम्दा फिल्म माना जा रहा है. फिल्म के 25 साल पूरे होने पर शाहरुख खान और काजोल ने अपने फैंस का आभार जताया और सोशल मीडिया पर लोग फिल्म को लेकर अपनी यादें शेयर कर रहे हैं. इस बीच एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने फिल्म में शाहरुख खान के कैरेक्टर की आलोचना की है. स्वरा के मुताबिक, फिल्म स्टॉकिंग को रोमांटिक बनाती है.
एक ट्विटर यूजर ने सवाल उठाया कि डीडीएलजे में राज मल्होत्रा यानी शाहरुख खान का व्यवहकार समस्याजनक था. महिलाएं को ढोंग क्यों पसंद है? यूजर ने लिखा,"राज ने सिमरन के साथ ये कियाः 1. झूठ बोला कि वह उसका रेप करेगा, इसे मजाक के तौर पर लिया गया. 2. पब्लिक में उसके कपड़े फाड़े (दुर्भाग्यवश, लेकिन कोई इस तरह से महिला की ड्रेस कैसे खींचता है?). 3. डांस के लिए जबरदस्ती करना और इस प्रोसेस में उससे घूरना और उसकी खुली पीठ को महसूस घूरना. महिलाएं ऐसे ढोंगी को क्यों पसंद करती हैं?"
यहां देखिए ट्वीट-
Raj does the following to Simran: 1. Lie that he raped her as a joke 2. Tears her clothes in public (accidentally, but who pulls a woman by the back of her dress anyway?) 3. Forces her to dance, and in the process gropes her and feels up her bare back
Why do women love creeps? https://t.co/soPaiprJl0 — YogiMan (@yogimanthefirst) October 20, 2020
स्वरा भास्कर ने इसे रिट्वीट करते हुए लिखा,"उस लड़के को ढूंढ़िए जो आपको उस तरह देखता है, जैस राज सिमरन को देखता है!!!" इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग डीएलजे 25 लिखा है. स्वरा के इस ट्वीट पर भी फैंस रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग स्वरा के इस ट्वीट काम समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ लोग शाहरुख खान के सपोर्ट में बातें कर रहे हैं.
यहां देखिए स्वरा भास्कर का ट्वीट-
स्वरा भास्कर ने दी सफाईCan’t have any constructive conversations on Twitter. Silly sensationalist reportage of an interaction with a Twitter user. Peeps relax! I can love @iamsrk & #DDLJ can be an all time favourite film (as it is for me) & YET one can acknowledge problematic strains. We learn! pic.twitter.com/YhW9TM3wb4
— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 21, 2020
हालांकि, कुछ देर पहले ही स्वरा भास्कर ने इस पर सफाई दी है. उन्होंने लिखा,"ट्विटर पर एक अच्छी बहस नहीं कर सकते हैं. मैं शाहरुख खान और डीडीएलजे से प्यार कर सकती हूं. क्या हम इसे सदाबहार पसंदीदा फिल्म कहते हैं? फिर भी कोई समस्याग्रस्त तनाव को स्वीकार कर सकते हैं. "
ये भी पढ़ें-
SSR Case: दीपेश सावंत ने NCB के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर की याचिका, मांगा 10 लाख का मुआवजा
Bhojpuri Song: पवन सिंह के नए सॉन्ग 'यार 75' की धूम, मिले 42 लाख से ज्यादा व्यूज