25 Years Of Taal: अनिल कपूर की फिल्म 'ताल' की गिनती उस जमाने की कल्ट क्लासिक फिल्मों में की जाती है. उस दौर में इस फिल्म का हर एक गाना लोगों की जुबान पर रटा था. फिल्म की कहानी मशहूर हुई उतने ही पॉपुलर इसके गाने भी हुए. हाल ही में अनिल कपूर ने अपनी बेहतरीन फिल्म ''ताल'' के 25 साल पूरे होने का सोशल मीडिया पर जश्न मनाया.
सुभाष घई के डायरेक्शन में बनी इस बेहतरीन फिल्म को फिर से याद करते हुए कपूर ने कहा कि 'विक्रांत कपूर' की भूमिका निभाना उनके करियर के लिए यादगार पल था. अनिल कपूर ने इस फिल्म के अपने पसंदीदा गाने 'रमता जोगी' पर भी बात की.
'रमता जोगी' की क्या है कहानी?
1999 में रिलीज हुई फिल्म 'ताल' में अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म के लिए अनिल कपूर को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. फिल्म के 25 साल पूरे होने की खुशी में अनिल कपूर ने इस फिल्म के गाने 'रमता जोगी' पर भी बात की है. उन्होंने बताया कि फराह खान को इस गाने की कोरियोग्राफी करनी थी, लेकिन आखिरी समय में उन्होंने इससे इनकार कर दिया. फिर महान कोरियोग्राफर सरोज खान ने फिल्मिस्तान में शूटिंग से ठीक एक रात पहले कदम रखा और इस गाने को कोरियोग्राफ किया.
फिल्म को लेकर क्या बोले अनिल कपूर
अनिल कपूर ने पोस्ट में कहा, '25 साल पहले ताल के साथ जुड़ने के लिए आभारी महसूस करता हूं. बेहतरीन डांसर के रूप में ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ काम करना अपने आप में एक रोमांच था. ''ताल'' मेरे लिए आज भी खास है, क्योंकि उस साल मुझे बेहतरीन सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला था. ये वाकई में एक बेहतरीन अनुभव था. म्यूजिक, डांस और ड्रामा इसमें सबकुछ शामिल था.'
कैसी है 'ताल' की कहानी
पोस्ट के साथ अनिल कपूर ने 'ताल' के सेट से कुछ अनदेखी तस्वीरें भी शेयर कीं. इस पोस्ट को उनके फैंस से जबरदस्त प्यार मिला है. 'ताल' की कहानी की बात करें तो इस फिल्म में अक्षय खन्ना, ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म की कहानी मानसी (ऐश्वर्या) और मानव (अक्षय खन्ना) पर है. फिल्म में मानसी गरीब परिवार से होती है और उसको मानव से प्यार हो जाता है. सोशल स्टेटस के चलते दोनों की शादी नहीं हो पाती है और फिर एंट्री होती है विक्रांत (अनिल कपूर) की. विक्रांत मानसी को स्टार बना देता है.
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद अपना नाम बदलेंगी नताशा स्टेनकोविक? एक्ट्रेस की इस पोस्ट ने किया खुलासा!