26 /11 Attack:  बाॅलीवुड फिल्म मेजर का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. यह फिल्म मुंबई हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की जीवन पर आधारित है. फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद 26/ 11 की भयावह तस्वीर सामने आएगी. फिल्म में मेजर संदीप के बचपन से लेकर उनके मुंबई हमले में शहीद होने तक की पूरी कहानी को बखुबी दर्शाया गया है. फिल्म में मेजर संदीन के अहम किरदार को एक्टर अदिवि शेष निभा रहे हैं. जिनके जरिए मेजर संदीप की वीरता की कहानी को दर्शाया गया है. 


ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि बचपन से ही मेजर संदीप एक आर्मी ऑफिसर बनने का सपना देखते हैं और देश की सेवा करना चाहते हैं. मेजर का किरदार निभा रहें अदिवि ने अपने टैलेंट से इस किरदार को बखुबी निभाया है. फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब चैनल योनी सोनी पिक्चर फिल्म इंडिया पर रिलीज किया गया है. वहीं फिल्म के ट्रेलर को सलमान खान और महेश बाबू ने अपने सोशल अकाउंट इंस्टाग्राम के जरिए भी शेयर किया है. ट्रेलर तीन भाषा में रिलीज की गई है.






फिल्म का निर्देशन शशि किरण टिक्का ने किया है और अदिवि शेष के का अलावा अहम भूमिका में एक्ट्रेस धूलिपाल नजर आने वाली हैं. उन्होंने फिल्म में एक प्रवासी भारतीय महिला का किरदार निभाया है. जो 26/11 की रात उस भयावह हमले में होटल के अंदर आतंकवादियों की गिरफ्त में आ जाती है. फिल्म में मेजर संदीप के पिता का किरदार एक्टर प्रकाश राज निभा रहे है. यह फिल्म 3 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी. 


ये भी पढ़ें:-


Shahrukh Khan: शाहरुख के बंगले के पास इमारत में लगी आग, दम घुटने से दमकलकर्मी की मौत