मुंबई: भारत में अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के शुरू किए #Metoo अभियान का असर कई महीनों तक रहा. इस दौरान सिनेमाजगत से लेकर राजनीतिक शख्सियतों तक के नाम सेक्शुअल हैरेसमेंट के मामले में सामने आए. लेकिन पिछले कुछ दिनों से ये मुहिम शांत पड़ गई थी, पर अब इसमें जिस शख्स का नाम सामने आया है, उससे एक बार फिर मीटू अभियान की गूंज सुनाई देना शुरू हो गई है. मुन्ना भाई एमबीबीएस, 3 इडियट्स, पीके और संजू जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन करने वाले फिल्मकार राजकुमार हिरानी पर सेक्शअल हैरेसमेंट के आरोप लगे हैं. फिल्म ‘संजू’ के दौरान उनकी असिस्टेंट रही एक महिला ने आरोप लगाया है कि राजकुमार हिरानी ने 6 महीने के दौरान एक से ज्यादा मौकों पर उनका सेक्शुअल हैरेसमेंट किया. ये मामला मार्च 2018 से सितंबर 2018 के बीच का है.


महिला के मुताबिक राजकुमार हिरानी ने उनके साथ ये हरकत ज्यादातर तब की जब ‘संजू’ के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा था. हफपोस्ट की खबर के मुताबिक महिला ने कथित तौर पर 3 नवंबर 2018 को ‘संजू’ के को-प्रोड्यूसर और राजकुमार हिरानी के करीबी दोस्त विधु विनोद चोपड़ा को ई-मेल के ज़रिए ये बातें बताई थीं.


अपनी शिकायत का ई-मेल उन्होंने विधु विनोद चोपड़ा की पत्नी अनुपमा चोपड़ा, स्क्रिप्टराइटर अभिजात जोशी और विधु विनोद चोपड़ा की बहन और अपकमिंग फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ कि निर्देशक शेली चोपड़ा को भी भेजा था. हालांकि राजकुमार हिरानी ने खुद पर लगे इन आरापों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है.


राजकुमार हिरानी ने 5 दिसंबर को अपने वकील आनंद देसाई के ज़रिए हफपोस्ट के भेजे एक ई-मेल में कहा, “शुरुआत से ही मेरे मुवक्किल ने इन बातों को साफ कर दिया है कि उन पर जो भी आरोप लगाए गए हैं वो झूठ, गलत, निंदनीय, प्रेरित और बदनाम करने वाले हैं.”


महिला के क्या हैं आरोप?
3 नवबंर को भेजे अपने ई-मेल में आरोप लगाने वाली महिला ने कहा कि 9 अप्रैल 2018 को हिरानी ने पहली बार उनपर सेक्शुअल टिप्पणी की और फिर उनका अपने घर के दफ्तर में सेक्शुअल हैरेसमेंट किया. चोपड़ा को भेजे अपने ई-मेल में उन्होंने ये भी कहा कि इस व्यवस्था में उनके पास पूरी ताकत है और वो महज़ एक असिस्टेंट हैं. अपने ई-मेल में उन्होंने कहा कि वो हिरानी के अपने पिता की तरह समझती थी.


उन्होंने कहा, “उस रात और अगले 6 महीने तक मेरा दिमाग, शरीर और दिल पूरी तरह से मुश्किल में रहा.” हफपोस्ट इंडिया के मुताबिक उन्होंने महिला से बात की और फिर से महिला ने उन्हीं आरोपों को दोहराया. साथ ही उनकी तीन दोस्तों ने भी इस बात की तस्दीक की कि महिला ने उन्हें अपने बताया था कि हिरानी ने उनका सेक्शुअल हैरेसमेंट किया था.


हफपोस्ट से बात करते हुए महिला ने कहा कि हिरानी उस वक्त उनके बॉस थे और करीब 30 साल उनसे बड़े थे. उन्होंने बताया किस तरह हिरानी के दिए दर्द को उन्होंने छुपाया और सब कुछ सामान्य लगे इसके लिए एक मुखौटा पहन लिया. उनके मुताबिक उन्हें उस दौरान ये सब इसलिए सहना पड़ा क्योंकि उनके पिता गंभीर रूप से बीमार थे और उन्हें नौकरी की सख्त ज़रूरत थी. महिला ने कहा कि चुप रहने के अलावा मेरे पास कोई और विकल्प नहीं था.


हिरानी ने आरोप किए खारिज
राज कुमार हिरानी ने खुद पर लगे आरोप को खारिज किया और घटना के समय यानि 6 महीने के दौरान के टेक्स्ट मैसेज का प्रिंटआउट हफपोस्ट के साथ शेयर किया. हिरानी के मुताबिक आरोप लगाने वाली महिला और उनके बीच सिर्फ प्रोफेशनल रिश्ते थे.


हिरानी ने अपना वो ई-मेल भी दिखाया है जो उन्होंने 22 नवंबर 2018 को विधु विनोद चोपड़ा को भेजा था. इस ई-मेल में उन्होंने खुद पर लगे आरोप को झूठा बताया था. साथ ही इस मामले की जांच के लिए भी तैयार होने की बात कही थी.


‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ के क्रेडिट्स से हिरानी का नाम गायब
अनिल कपूर, सोनम कपूर आहूजा और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ का जब टीज़र रिलीज़ हुआ था तब राजकुमार हिरानी का नाम को-प्रोड्यूसर के तौर पर लिखा गया था, लेकिन जब विवाद सामने आने के बाद फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया तो उसमें प्रोड्यूर के तौर पर सिर्फ विधु विनोद चोपड़ा का ही नाम दर्ज किया गया है और राजकुमार हिरानी के नाम का ज़िक्र कहीं भी नहीं है. हालांकि इसके पीछे की वजह क्या है इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है. लेकिन माना यही जा रहा है कि सेक्शुअल हैरेसमेंट का मामला सामने आने के बाद ही ये फैसला लिया गया है.

यहां देखें टीज़र जिसमें हिरानी का नाम अब भी है...



यहां देखें फिल्म का ट्रेलर जिसमें से हिरानी का नाम गायब है...