'3 इडियट्स' से 'डंकी' तक, Rajkumar Hirani ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर सेट किया माइलस्टोन
हिरानी उन चुनिंदा डायरेक्टर्स में से एक हैं जिनके खाते में सिर्फ हिट फिल्में ही रही हैं. वह एक ऐसे फिल्म निर्माता हैं जो हमेशा अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों की सही नस पकड़ते हैं
!['3 इडियट्स' से 'डंकी' तक, Rajkumar Hirani ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर सेट किया माइलस्टोन 3 idiots to dunki everytime rajkumar hirani film left a unique impression on audience '3 इडियट्स' से 'डंकी' तक, Rajkumar Hirani ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर सेट किया माइलस्टोन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/20/2ed5d294cf044aafa058f4a1692819f51705713839447851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajkumar Hirani: राजकुमार हिरानी ने हर बार अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. हिरानी उन चुनिंदा डायरेक्टर्स में से एक हैं जिनके खाते में सिर्फ हिट फिल्में ही रही हैं. वह एक ऐसे फिल्म निर्माता हैं जो हमेशा अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों की सही नस पकड़ते हैं. उनकी फिल्में हमेशा समाज का एक दर्पण होती हैं.
हाल ही में उनकी फिल्म 'डंकी' रिलीज हुई है, जिसकी कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया. वहीं उनकी फिल्मों ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. तो चलिए देखते हैं, राजकुमार हिरानी ने कौन-कौन सी फिल्में दी हैं जो दिल को छूने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी छा गई हैं...
डंकी
डंकी के साथ, राजकुमार हिरानी ने सचमुच एक दिल को गहराई तक छू लेने वाली कहानी दी है. इस फिल्म में दोस्ती और अपने देश से प्यार को खूबसूरती से दर्शाया गया है. इस फिल्म के जरिए राजकुमार हिरानी ने पहली बार शाहरुख खान के साथ काम किया है. ये फिल्म लगभाग 460 करोड़ के जबर्दस्त कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है.
3 इडियट्सआइ
साल 2009 में रिलीज हुई आइकॉनिक फिल्म '3 इडियट्स' को भला कौन भूल सकता है. आमिर खान, करीना कपूर खान, शरमन जोशी और आर माधवन स्टारर इस फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म को लोग आज भी बड़े चाव से देखते हैं. फिल्म ने दुनिया भर में 460 करोड़ का कलेक्शन कर ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था.
पीके
2014 में रिलीज हुई पीके के साथ राजकुमार हिरानी असल में दर्शकों के लिए एक बहुत ही ताजा कहानी लेकर आए थे. फिल्म में आमिर खान, अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, बोमन ईरानी, सौरभ शुक्ला और संजय दत्त जैसे कलाकार शामिल थे. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दुनिया भर में 769.89 करोड़ की कमाई की थी.
संजू
संजय दत्त की बायोपिक संजू भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहित साबित हुई थी. फिल्म में रणबीर कपूर ने मुख्य किरदार निभाया था. इसने दुनिया भर में 587 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)