Mind Blowing South Movies: 'पुष्पा', 'केजीएफ' और 'आरआरआर' जैसी साउथ इंडियन फिल्मों को दुनियाभर में पसंद किया गया. इन फिल्मों को तो हर किसी ने देखा और बॉक्स ऑफिस इन फिल्मों ने धांसू कमाई भी की. ऐसी कई फिल्मों को हिंदी दर्शकों ने भी सराहा और अब साउथ इंडियन फिल्मों को हर कोई पसंद करने लगा है. ऐसी कुछ फिल्में हैं जिनके बारे में शायद ही आपको पता हो और उन फिल्मों को एक बार ओटीटी पर जरूर देख लेना चाहिए.
साउथ की तीन बेस्ट फिल्में
साउथ इंडियन फिल्मों को हिंदी डब्ड देखकर लोग जमकर ताली और सीटी बजाते हैं. लोग साउथ की फिल्मों को ओटीटी पर भी हिंदी भाषा में खूब देखते है लेकिन क्या आपने इन तीन फिल्मों को देखा है?
'रंगी तरंगा' (2015)
साल 2015 में आई फिल्म रंगी तरंगा का निर्देशन अनुप भंडारी ने किया था. ये फिल्म ओरिजनल कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई थी. इसका ओरिजनल वर्जन आप Sun NXT ओटीटी पर देख सकते हैं. इसका हिंदी डब्ड आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 1.5 करोड़ था जिसने बॉक्स ऑफिस पर 43 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
'गेम ओवर' (2019)
साल 2019 में आई फिल्म गेम ओवर का निर्देशन अश्विन सरवनन ने किया था. ये फिल्म ओरिजनल तमिल और तेलुगू में रिलीज की गई थी. इस फिल्म का ओरिजनल वर्जन आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं और इसका हिंदी डब्ड आप यूट्यूब पर देख सकते हैं. फिल्म में तापसी पन्नू लीड रोल में नजर आई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 5 करोड़ था जिसने बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
'रत्सासन' (2018)
साल 2018 में आई फिल्म रत्सासन का निर्देशन घिबरन ने किया. ये फिल्म ओरिजनल तमिल भाषा की है लेकिन इसे हिंदी में भी यूट्यूब पर देखा जा सकता है. अगर आपको तमिल की ओरिजनल फिल्म देखनी है तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं. इस फिल्म में विष्णु विशाल लीड एक्टर और अमला पॉल लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी.
यह भी पढ़ें: इन 10 वेब सीरीज को चोरी चुपके देखते हैं लोग, भर-भरकर परोसे गए हैं गंदे सीन