‘3 Storeys’ के नए गाने 'रासलीला' में डांडिया करते दिखे ये कलाकार
फिल्म के नए गीत 'रासलीला' में ऋचा चड्ढा, अंकित राठी, आयशा अहमद, रेणुका शहाणे डांडिया का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रही हैं.
![‘3 Storeys’ के नए गाने 'रासलीला' में डांडिया करते दिखे ये कलाकार 3 Storeys Raasleela video Song release ‘3 Storeys’ के नए गाने 'रासलीला' में डांडिया करते दिखे ये कलाकार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/22203046/rasleeal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: फिल्म '3 स्टोरीज' का नया गाना 'रासलीला' रिलीज हो गया है. 'रासलीला' एक मजेदार और ऊर्जा से भरपूर डांडिया गीत है, जिसे सोसाइटी में होने वाले नवरात्रि के समारोह पर फिल्माया गया है. अलौकिक राही और अमजद नदीम द्वारा लिखे गए इस गाने को अमजद नदीम ने कंपोज किया है और गायिका सुमेधा कर्मे ने इसे गाया है.
फिल्म के नए गीत 'रासलीला' में ऋचा चड्ढा, अंकित राठी, आयशा अहमद, रेणुका शहाणे डांडिया का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रही हैं.
'3 स्टोरीज' में शरमन जोशी, पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा और रेणुका शहाणे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म 9 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. बता दें कि इससे पहले फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने खूब सराहा था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)