Model Commit Suicide: मुंबई के अंधेरी इलाके में एक 30 साल की मॉडल का शव बरामद हुआ है. मॉडल की बॉडी होटल के कमरे में पंखे से लटकी हुई मिली है. पुलिस को बॉडी के साथ सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस ने ये मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक मॉडल ने बुधवार रात 8 बजे होटल में चैक-इन किया था और डिनर भी ऑर्डर किया था. गुरुवार को जब हाउसकीपिंग स्टाफ के कई बार दरवाजा खटखटाया मगर रुम नहीं खुला. जिसके बाद मैनेजर ने पुलिस को इसकी जानकारी दी.


पंखे से लटकी मिली बॉडी
पुलिस ने होटल पहुंचकर मास्टर चाबी से दरवाजा खोला. जब उन्होंने कमरे में देखा तो उन्हें मॉडल की बॉडी पंखे से लटकी हुई मिली. मॉडल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. 






मिला सुसाइड नोट
मॉडल की बॉडी के साथ कमरे से एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है. जिसमें लिखा है- 'मुझे माफ करना. कोई भी इसका जिम्मेदार नहीं है. मैं खुश नहीं हूं. मुझे बस शांति चाहिए.' 


वर्सोवा पुलिस ने एडीआर के तहत केस दर्ज कर लिया है और मॉडल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस केस की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें: KBC 14: लाइफलाइन होने के बाद भी गलत जवाब दे बैठीं कंटेस्टेंट सोनाली, जानिए क्या था सवाल


Jhalak Dikhhla Jaa 10: हिमाचली डांस के बाद किन्नर ने उतारी रुबीना दिलैक की नजर, वायरल हुआ वीडियो