30 Years of Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 30 साल, एक्टर की सभी फिल्मों से बना 'पृथ्वीराज' का ये खास पोस्टर हुआ रिलीज
30 Years of Akshay Kumar: अभिनेता अक्षय कुमार ने हिंदी फिल्म उद्योग में 30 साल पूरे कर लिए हैं और इस मौके पर उनकी आने वाली फिल्म पृथ्वी राज का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है.

30 Years of Akshay Kumar: अभिनेता अक्षय कुमार ने हिंदी फिल्म उद्योग में 30 साल पूरे कर लिए हैं और इस मौके पर उनकी आने वाली फिल्म पृथ्वी राज का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है. यश राज फिल्म्स ने एक नया 'पृथ्वीराज' पोस्टर बनाकर उनकी इस उपलब्धि को शानदार तरीके से दिखाया है.
इस पोस्टर की खास बात ये है कि इसमें अक्षय कुमार की हर एक फिल्म को दिखाया गया है. प्रोडक्शन हाउस द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में अक्षय को यह कहते हुए सुने जा सकते है, "यह मेरे दिमाग में भी नहीं आया कि यह एक्टिविटी सिनेमा में मेरे 30 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए हो रही है! यह शानदार है कि मेरी पहली फिल्म 'सौगंध' को 30 साल बीत चुके हैं!"
View this post on Instagram
उन्होंने कहा, "मेरे फिल्मी करियर का पहला शॉट ऊटी में था और यह एक एक्शन शॉट था! इस भाव के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. यह वास्तव में खास है." अक्षय की अगली फिल्म 'पृथ्वीराज' निडर और पराक्रमी सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन और वीरता की कहानी पर आधारित है. वह उस महान योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं, जिसने आक्रमणकारी के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी.
View this post on Instagram
फिल्म का निर्देशन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है, जो टेलीविजन महाकाव्य 'चाणक्य' और समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म 'पिंजर' के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं. मानुषी छिल्लर ने इस फिल्म में संयोगिता की भूमिका निभाई है. यह फिल्म 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होने वाली है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

