मुंबई: कोरोना की दूसरी और पहले से बेहद खतरनाक लहर के बीच यशराज फिल्म्स के यश चोपड़ा फाउंडेशन की ओर से इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों, तकनीशियनों और जूनियर कलाकारों को मुफ्त में टीका लगवाये जाने की खबर सबसे पहले एबीपी न्यूज़ ने आप तक पहुंचाई थी. अब हमें इस बात की जानाकरी मिली है कि यशराज फिल्म्स ने इंडस्ट्री के कुल 30,000 लोगों को मुफ्त में टीका लगवाने का जिम्मा उठाया है. इतना ही नहीं, उनकी ओर से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखकर वैक्सीन की डोज उन्हें उपलब्ध कराने की अपील की गई है.


उद्धव ठाकरे को 'द यश चोपड़ा फाउंडेशन' की ओर से लिखे इस पत्र की एक प्रति एबीपी न्यूज़ के पास मौजूद है, जिसमें इंडस्ट्री से जुड़े 30,000 वर्करों के‌ लिए जल्द से जल्द वैक्सीन की डोज मुहैया कराने की मांग की गई है.


इस खत में ये भी लिखा है कि जिन 30,000 वर्करों को फाउंडेशन की ओर से मुफ्त में वैक्सीन लगाई जाएगी, उनकी आवाजाही और उनके टीकाकरण के लिए जरूरी ढांचागत सुविधाओं को स्थापित करने से संबंधित खर्च भी यश चोपड़ा फाउंडेशन उठाएगा.


यशराज फिल्म्स की ओर से लिखे इस इस पत्र के अलावा फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ‌(FWICE) ने भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को इस आशय का एक खत लिखा है और जल्द से जल्द इंडस्ट्री के 30,000 वर्करों के लिए टीका उपलब्ध कराने और और अलग से एक टीकाकरण केंद्र की व्यवस्था करने की बात कही है.


एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने कहा, "यशराज फिल्म्स की ओर से इतने बड़े पैमाने पर हमारे वर्करों का टीकाकरण कराने‌ की ये पहल स्वागत योग्य है. उल्लेखनीय है कि यश चोपड़ा फाउंडेशन' की ओर से सभी वर्करों को सिर्फ एक बार नहीं बल्कि दोनों बार टीका लगाने का खर्च वहन किया जाएगा."


फेडरेशन के अध्यक्ष बी. एन. तिवारी ने कहा, "हमें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे फेडरेशन और यशराज फिल्म्स की मांग को जल्द से जल्द मान लेंगे ताकी टीकाकरण‌ का यह अभियान जल्द से जल्द शुरू किया जा सके. हमारे तमाम वर्कर न सिर्फ रोजी-रोटी के‌ संकट‌ से जूझ रहे हैं, बल्कि उनके सामने कोरोना से संक्रमित हो जाने‌ का खतरा भी मुंह बाये खड़ा है.‌ ऐसे में वर्करों के लिए जल्द ही टीकाकरण का ये अभियान शुरू किया जाना बेहद जरूरी है."