3G A killer Connection: बॉलीवुड में फिल्मों में किसिंग सीन होना आम बात है. हालांकि कई बार फिल्म को हिट कराने के चक्कर में फिल्म मेकर मूवीज में खूब इंटीमेट सीन और लिप लॉक सीन डालने से भी परहेज नहीं करते हैं. आज हम आपको ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताएंगे जिसने सबसे ज्यादा किसिंग सीन देने का रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महा फ्लॉप साबित हुई थी.
‘3जी ए किलर कनेक्शन’ में टूटे थे किसिंग सीन देने के सारे रिकॉर्ड
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘3जी ए किलर कनेक्शन’ है. इस फिल्म ने किसिंग सीन देने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. यहां तक कि इमरान हाशमी की मर्डर और बिपाशा बसु की जिस्म को भी इस फिल्म ने पीछे छोड़ दिया था. साल 2013 में आई ‘3जी ए किलर कनेक्शन’ में नील नितिन मुकेश और सोनल चौहान ने लीड रोल प्ले किया था. फिल्म में 30 से ज्यादा लिपलॉक सीन डाले गए थे. बता दें कि ‘3जी ए किलर कनेक्शन’ को शीर्ष आनंद और शांतनु रे छिब्बर ने डायरेक्ट किया था.
‘3जी ए किलर कनेक्शन’ का बॉक्स ऑफिस पर हुआ था बुरा हाल
‘3जी ए किलर कनेक्शन’ में नील नितिन मुकेशन ने निगेटिव किरदार निभाय था और ये ए रेटेड मूवी थी. हालांकि भरभर कर इंटीमेट सीन और लिपलॉक सीन डालने के बावजूद ये बॉक्स ऑफि पर ये फिल्म बुरी तरह पिटी थी. फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 5.9 करो का कलेक्शन किया था और मेकर्स के लिए भारी घाटे का सौदा साबित हुई थी. इस फिल्म को आईएमडीबी पर 3.6 रेटिंग मिली है.
ओटीटी पर कहां देखें ‘3जी ए किलर कनेक्शन’
‘3जी ए किलर कनेक्शन’ को ओटीटी पर आप देख सकते हैं. इस फिल्म को एप्पल टीवी पर देखा जा सकता है. साथ ही इसे यूट्यूब पर भी देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें:-करोड़ों के कर्ज में डूबी थी ये हसीना, सिर पर नहीं थी छत, खाने को भी हो गई थी मोहताज, आज करोड़ो में है नेटवर्थ