सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं और फैन्स को भाईजान की हर फिल्म को बेसब्री से इंतजार रहता है. पिछले कई दिनों से सलमान की फिल्म ‘राधे’ की रिलीज को कोरोना वायरस के चलते टाला जा रहा था जिससे फैन्स भी निराश हो गए थे. हालांकि अब इस फिल्म को ओटीट पर रिलीज कर दिया गया है. बताया जा है कि 'राधे' ने इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छी शुरुआत नहीं की लेकिन बात करें बॉक्स ऑफिस इंडिया की तो ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 35 लाख और 5.9 लाख कमाई के आंकड़े बताए. वहीं एनालिस्ट गीतेश पांड्या के मुताबिक, फिल्म ने यूएस में पहले दिन 55000 डॉलर कमाई की है.


'राधे' ने बनाया रिकार्ड


बता दें कि भारत में फैली कोरोना महामारी के चलते  फिल्म को ऑनलाइन पे-पर-व्यू मॉडल में रिलीज किया गया था. और हाल ही में जी स्टूडियोज और सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर सभी को जानकारी दी है कि राधे ने पहले दिन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 4.2 मिलियन लोगों ने देखा है जो एक रिकार्ड है.  



सलमान ने जताया फैन्स का आभार


सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, सभी को ईद की मुबारक. ‘राधे’ को पहले दिन सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म बनाने के लिए सभी का शुक्रिया, फिल्म इंडस्ट्री आपके प्यार और समर्थन के बिना कुछ भी नहीं है. 



बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान और दिशा पाटनी के अलावा रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में हैं. और फिल्म को जी5 पर 'पे-पर-व्यू' सर्विस जी प्लेक्स पर देखा जा सकता है. इसके अलावा जीप्लेक्स डीटीएच प्लेटफॉर्म जैसे डिश, डी2एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी पर भी उपलब्ध है.


ये भी पढ़ें-


सारा अली खान ने फैन्स को ऐसे दी ईद की मुबारकबाद, भाई के साथ शेयर की पुरानी तस्वीर


अमेरिका में शादी के बाद जब पहली ग्रोसरी शॉपिंग के लिए निकली थीं माधुरी दीक्षित, बोलीं- दिल दहल गया था