5 Reason for watch Jawan: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए 2023 सबसे बेस्ट रहा. इस साल इनकी तीन फिल्में आईं जिनमें से एक 'जवान' भी थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी जो शाहरुख खान के करियर की बेस्ट फिल्म बन गई. फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ लोगों का भी दिल जीता. शाहरुख खान की इस फिल्म ने हर किसी का दिल जीता और आज इस फिल्म को रिलीज हुए 1 साल हो गए हैं.


रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान ने 1 साल पहले आज ही के दिन सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. शाहरुख खान के करियर की इस सबसे खास फिल्म ने कमाई के मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया था. रिलीज के 1 साल बाद भी फिल्म जवान को लोग देखना क्यों चाहते हैं इसकी कुछ वजहें भी हैं.




शाहरुख खान 'जवान' देखने के 5 बड़े कारण


7 सितंबर 2023 को रिलीज हुई फिल्म जवान का निर्देशन साउथ से सुपरहिट डायरेक्टर एटली कुमार ने किया था. इस फिल्म का प्रोडक्शन शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने संभाला. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म जवान का बजट 300 करोड़ था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 1160 रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा,  विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा जैसे कलाकार नजर आते हैं.


'कभी ना भूलने वाली परफॉर्मेंस'


फिल्म जवान में शाहरुख खान का रोल उनकी दूसरी फिल्मों से काफी अलग था. इसमें उनका डबल रोल था जिसे शाहरुख ने बखूबी निभाया. इनके अलावा दीपिका पादुकोण का रोल हर किसी को इमोशनल कर गया था. नयनतारा का काम भी बेहतरीन था और फिल्म से जुड़े तमाम किरदारों ने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीता.






'कहानी कहने का तरीका'


फिल्म जवान में लीड एक्टर ने अपनी कहानी कुछ इस तरह कही जिससे लोग बंध गए. ज्यादातर फिल्मों में जब कहानी का सीक्वेंस आता है तो लोग बोर होने लगते हैं. लेकिन इस फिल्म ने एक्शन, ड्रामा और इमोशनल हर तरह के भाव को बखूबी लिखा है जिससे लोग कनेक्ट से हो गए. वहीं शाहरुख खान की एक्टिंग ने फिल्म में जान डाल दी थी.


'यादगार म्यूजिक'


फिल्म जवान का साउंडट्रैक कमाल का था. इसमें साउथ की फिल्मों का मिश्रण देखने को मिला था क्योंकि इस फिल्म का म्यूजिक साउथ के पॉपुलर म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया था. फिल्म में स्लो, रोमांटिक, इमोशनल और हाई-एनर्जी वाले गाने थे जिन्हें लोगों ने खूब एन्जॉय किया. फिल्म के गाने अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर पसंद किए गए.




'विजुअल इफेक्ट्स'


फिल्म 'जवान' में विजुअल इफेक्ट्स काफी शानदार दिखाए गए हैं. फिल्म में शानदार सिनेमैटोग्राफी, जबरदस्त वुजुअल और धांसू एक्शन सीन थे जिन्हें वीएफएक्स के जरिए दिखाए गए. प्रोडक्शन डिजाइन और हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन को लोगों ने बार-बार देखा और वो सीन सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए.


'फिल्म का प्रभाव'


फिल्म जवान का प्रभाव स्क्रीन से कहीं आगे तक फैला जो सीधे दर्शकों के दिलों में उतरा. फिल्म ने बिजनेस तो अच्छा किया था लेकिन लोगों ने इस फिल्म से कई चीजों को सीखा. फिल्म के कई क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए और आम आदमी ने उससे खुद को जुड़ा पाया. फिल्म ने बहुत से लोगों को इंफ्लुएंस भी किया. फिल्म कुछ कहानियों को बनाया गया और कई कहानियां ऐसी दिखाई गईं जो आमतौर पर हमारे आस-पास देखने को मिलती है.


यह भी पढ़ें: जब Rekha ने किए थे खुद से जुड़े एक के बाद एक कई बड़े खुलासे, कहा था- 'मैं एक बदनाम एक्ट्रेस हूं जिसका...'