5 साल पहले कोई नहीं जानता था Kartik Aryan का नाम, एक फिल्म ने दी पहचान, एक्टर ने किया खुलासा
Kartik Aaryan : 2011 में आई फिल्म प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले कार्तिक आर्यन को लंबा वक्त लगा अपनी पहचान बनाने में. लोग उन्हें 'प्यार का पंचनामा' वाले लड़के के नाम से जानते थे.
![5 साल पहले कोई नहीं जानता था Kartik Aryan का नाम, एक फिल्म ने दी पहचान, एक्टर ने किया खुलासा 5 years ago no one knew bollywood star Kartik Aryan actor revealed 5 साल पहले कोई नहीं जानता था Kartik Aryan का नाम, एक फिल्म ने दी पहचान, एक्टर ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/11/8d24bc1edf278517f9283a999352d8951662893612174529_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kartik Aryan Revealed: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)और एक्ट्रेस कियारा आडवानी (Kiara Advani) दोनों सत्यप्रेम की कथा (Satyaprem Ki Katha) में व्यस्त हैं. साथ ही कार्तिक आर्यन आशिकी 3 में नजर आएंगे. कार्तिक इन दिनों बॉलीवुड का एक जाना माना नाम हैं. लेकिन एक वक्त था जब कार्तिक का नाम कोई नही जानता था. उनको बस 'प्यार का पंचनामा' वाले लड़के के नाम से जाना जाता था. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में कार्तिक ने बॉलीवुड में अपनी जर्नी के बारे में बताया.
कार्तिक आर्यन ने 2011 में आई फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. कार्तिक ने 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में काम किया, जिसके बाद कार्तिक का नाम हर किसी की जुबान पर चढ़ गया. कार्तिक अभी हालिया रिलीज भूल भूलैया-2 में भी नजर आए. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया.
सात साल लगे बॉलीवुड में नाम बनाने में
हाल ही में सीएनएन-न्यूज18 को दिए गए एक इंटरव्यू में कार्तिक ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में उन्हें सात साल लग गए. कार्तिक ने बताया कि उनका ये सफर काफी कठिन था. शुक्र है, मैंने 20 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था, जिससे मुझे काफी समय मिल गया. लेकिन इस रास्ते में कई उतार चढ़ाव थे. लोग काफी वक्त तक मेरा नाम भी नहीं जानते थे वो बस मुझे ‘प्यार का पंचनामा‘ वाले लड़के के नाम से जानते थे. वह तो ‘सोनू के टीटू की स्वीटी‘ थी जिसने मुझे एक नई पहचान दी. ये फिल्म तब आई जब मैं इंडस्ट्री को सात साल दे चुका था. इससे पहले लोग और इंडस्ट्री मुझे जानते ही नहीं थे.
दर्शक समझदार हो गए हैं
जब कार्तिक से बॉलीवुड बनाम साउथ फिल्मों के बारे में पूछा गया तो कार्तिक ने कहा कि कुछ फिल्में ने काफी अच्छा काम किया है. मुझे लगता है अच्छी फिल्में सिर्फ भाषा तक सीमित नहीं रह गई है. आज दर्शक समझदार हो गए हैं. अगर वे पैसा और वक्त दे रहे हैं तो वो कुछ अच्छा देखना चाहते हैं. इंडस्ट्री का पार्ट होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें अच्छा कंटेंट दें. हमारे पास अच्छी फिल्मों के कई उदाहरण आए हैं जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है.
बता दें कार्तिक की अगली फिल्म सत्यप्रेम की कथा है. जो 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में कियारा आडवानी भी मुख्य भूमिका में हैं. कार्तिक और कियारा की एक साथ ये दूसरी फिल्म होगी. कार्तिक के पास अनुराग बासु की आशिकी 3 के अलावा एक्टर के पास शहजादा है, जो तेलुगु फिल्म अला वैकुंठपुरमलू की हिंदी रीमेक है. इसमें कृति सेनन भी नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें-
Khatron Ke Khiladi 12: क्यों ‘टिकट टू फिनाले’ से चूक गईं रुबीना दिलैक? दूसरा मौका भी नहीं आया काम...
अनुज को दूसरी लड़कियों से फ्लर्ट करते देख जल-भुन गईं Anupamaa, क्यूट नोक-झोंक का वीडियो वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)