'चेन्नई' एक्सप्रेस' की रिलीज के पांच साल पूरे, Nostalgic होकर सितारों ने शेयर कीं अपनी यादें
जहां दीपिका ने शूटिंग के दौरान की एक मस्ती भरी वीडियो शेयर की वहीं थंगबली का किरदार निभाने वाले निकितन धीर ने फिल्म की एक फोटो ट्वीटर पर पोस्ट की.
नई दिल्ली: बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' फिल्म को रिलीज हुए 5 साल हो गए. इस मौके पर फिल्म को याद करते दीपिका पादुकोण सहित सभी किरदारों ने सोशल मीडिया पर अपनी सेट की अपनी यादें शेयर की हैं. जहां दीपिका ने शूटिंग के दौरान की एक मस्ती भरी वीडियो शेयर की वहीं थंगबली का किरदार निभाने वाले निकितन धीर ने फिल्म की एक फोटो ट्वीटर पर पोस्ट की.
सबसे पहले दीपिका की ये वीडियो देखिए जिसमें फिल्म के सबसे मजेदार सीन की शूटिंग के दौरान कितनी मस्ती हुई ये देखने को मिला है.
वहीं निकेतन धीर ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो शारूख और दीपिका के साथ हैं. ये फोटो फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के एक सीन से ली गई है. इस तस्वीर के साथ निकितन ने लिखा है, 'चेन्नई एक्सप्रेस ने आज 5 साल पूरे कर लिए. ये मेरा सौभाग्य था कि रोहित शेट्टी ने मुझे फिल्म में लिया. मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि मुझे शाहरूख और दीपिका के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला. सभी का शुक्रिया.'
Chennai Express completes 5 years today..a wonderful ride filled with invaluable moments..honored to have been chosen by #RohitShetty the privilege of sharing the screen with someone as prolific an actor as @iamsrk sir and the beautiful @deepikapadukone..n thank u all ❤️ pic.twitter.com/wOpOoAteOZ
— Nikitin Dheer (@nikitindheer) August 8, 2018
इस फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने भी सोशल मीडिया पर अपनी यादें शेयर कीं. फिल्म के एक खूबसूरत सीन की वीडियो शेयर करते हुए रोहित ने बताया कि ये उनके करियर की सबसे कठिन और एडवेंचरस फिल्म थी. उन्होंने लिखा कि ये फिल्म सिर्फ बॉक्स पर ही नहीं छाई रही बल्कि दर्शकों ने भी उसे खूब प्यार दिया.
बता दें कि 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसमें दीपिका और शाहरुख की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 227.13 करोड़ की कमाई की थी.