51 Years Of Mera Naam Joker: इस फिल्म के चक्कर में कंगाल हो गए थे Raj Kapoor, जानें फिल्म से जुड़े दिलचस्प किस्से
बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर की फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ की रिलीज़ को आज 51 साल हो चुके हैं. हालांकि, इस फिल्म का बॉक्सऑफिस पर बुरा हाल हुआ था.
51 Years Of Mera Naam Joker: शो मैन राज कपूर की फिल्म 'मेरा नाम जोकर' 18 दिसंबर साल 1970 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में धर्मेंद्र, ऋषि कपूर, मनोज कुमार, दारा सिंह और सिमी ग्रेवाल जैसे शानदार कलाकारों ने अभिनय किया था. लेकिन ये सभी फिल्म को बॉक्सऑफिस पर धराशाही होने से बचा नहीं पाए थे. फिल्म की रिलीज़ को 51 साल पूरे होने पर आज हम इस फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से आपके साथ शेयर करने वाले हैं.
फिल्म 'मेरा नाम जोकर' को बनने में 6 साल का वक्त लगा था. सिर्फ समय ही नहीं बल्कि फिल्म की मेकिंग में राज कपूर का बहुत पैसा भी लगा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 1970 में रिलीज हुई इस फिल्म की मेकिंग के लिए राज कपूर ने अपना घर तक गिरवी रख दिया था. इस फिल्म से राज कूपर को बेहद उम्मीदें थी लेकिन जब ये फिल्म रिलीज़ हुई तो उनके अरमानों पर पानी फिर गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब ये फिल्म फ्लॉप हुई तो शो मैन सदमें में में चले गए थे, क्योंकि उनपर काफी कर्ज़ हो गया था.
'मेरा नाम जोकर' लगभग 4 घंटे की फिल्म थी, इसीवजह से इसमें 2 इंटरवल रखे गए थे. फिल्म की एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल उस वक्त काफी चर्चा में थीं क्योंकि इस फिल्म के एक सीन को उन्होंने बिना कपड़ों के शूट किया था.
मनोज कुमार जो उस वक्त एक बहुत बड़े स्टार थे उन्होंने फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में एक छोटा सा रोल किया था. मनोज कुमार की तमन्ना थी कि वो राज कपूर के साथ काम करें, इसी वजह से वो इस छोटे से रोल के लिए भी राज़ी हो गए थे.
राज कपूर के बेटे और एक्टर ऋषि कपूर ने फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में यंग राज कपूर का किरदार निभाया था. इस फिल्म में धर्मेंद्र ने पहली बार राज कपूर के साथ काम किया था, जिसके लिए वो बेहद खुश थे.
यह भी पढ़ेंः
Year Ender 2021:Tip Tip Barsa से Nadiyon Paar तक, पेश हैं बॉलीवुड के 6 पॉपुलर रीमेक गाने
RRR से BRAHMASTRA तक, 2022 में होंगी ये 12 बड़ी बॉलीवुड फिल्में रिलीज़