नई दिल्ली : काफी विवाद के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर अपना दमखम दिखा रही है. इस फिल्म ने पांच दिनों में करीब 8.44 करोड़ रूपये कमा लिए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने पहले दिन 1.22 करोड़, दूसरे दिन 2.17 करोड़, तीसरे दिन 2.41, चौथे दिन 1.28 करोड़ और पांचवे दिन 1.36 करोड़ की कमाई कर ली है. कुल मिलाकर पांच दिनों में ये फिल्म 8.44 करोड़ कमा चुकी है.
रत्ना पाठक शाह, कोंकणा सेन शर्मा, आहना कुमरा, प्लबिता बोरठाकुर जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ भारत में कुल 400 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. शुरू में तो ये फिल्म ज्यादा दर्शकों को अपनी तरफ नहीं खींच पाई लेकिन अब धीरे-धीरे इस फिल्म को देखने लोग सिनेमाघरों तक पहुंच रहे हैं.
गौरतलब है कि फिल्म को सेंसर बोर्ड ने बैन कर दिया था. इसके बाद मेकर्स ने कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटकर फिल्म को सर्टिफिकेट दिलाया. फिल्म को सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ‘असंस्कारी’ करार दिया था. फिल्म की कहानी छोटे शहरों की चार महिलाओं पर आधारित है, जो आज़ादी की तलाश में है, लेकिन समाज इन्हें रोकने की कोशिश में लगा हुआ है. अलंकृता श्रीवास्तव ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है जि्न्हें इसके लिए काफी तारीफें मिल रही हैं.