नई दिल्ली: 64वें राष्ट्रीय पुरस्कारों में अभिनेता अक्षय कुमार को ‘रुस्तम’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. नानावती केस पर बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार ने नेवी ऑफिसर रूस्तम का किरदार निभाया था जिसके लिए उऩकी काफी तारीफ हुई थी.


अक्षय कुमार को मिलने वाला ये किसी भी तरह का पहला अवॉर्ड है. इसे पाने के बाद अक्षय कुमार की खुशी का ठिकाना नहीं है. अक्षय कुमार ने कहा है कि देर आए, दुरूस्त आए.


अक्षय कुमार ने वीडियो जारी कर कहा है, 'थैंक्यू इस वक्त बहुत छोटा सा शब्द लग रहा है. लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं इस वक्त जो महसूस करा हूं उसे कैसे बताऊं. मेरे टैलेंट पर भरोसा करने के लिए मैं तहे दिल से नेशनल अवॉर्ड की जूरी और अपने फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. रूस्तम में जो रोल मैंने किया है वो बहुत ही खास था. अपने देश की नेवी की यूनिफॉर्म पहन पाना अपने आप में ही एक स्पेशल बात है चाहें फिल्म रोल के लिए ही क्यों ना हो. अब नेशनल अवॉर्ड ने इसे और भी खास बना दिया है.'



इस अवॉर्ड को अक्षय ने अपने परिवार को डेडिकेटर करते हुए कहा है, 'मैं इस अवॉर्ड को अपने माता-पिता और परिवार को डेडिकेट करना चाहता हूं. खासकर अपनी पत्नी को जो मुझे हमेशा कहती है कि अच्छा हुआ कि तुमने अवॉर्ड शो में जाना छोड़ दिया क्योंकि कभी कुछ मिलता तो है नहीं. खैर, देर आए, दुरूस्त आए. कुछ तो आया.'


अक्षय की पत्नी ट्विंकल ने भी उन्हें बधाई दी है.


 




आपको बता दें कि लोगों ने तो इस फिल्म को सराहा ही था साथ ही इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 127 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म में अक्षय के साथ इलियाना डीक्रूज मुख्य भूमिका में थी. इस फिल्म के डायरेक्टर टीनू सुरेश देसाई हैं और इसे नीरज पांडे ने प्रोड्यूस किया था. यहां देखें इस फिल्म का ये हिट गाना-