नई दिल्ली: बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'पिंक' को सामाजिक मुद्दे पर बनी बेस्ट फिल्म के रूप में नेशनल अवॉर्ड के लिए चुना गया है.


इस फिल्म की घोषणा होने के बाद प्रोड्यूसर शूजीत सरकार और तापसी पन्नू ने खुशी जाहिर की है. शूजीत सरकार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'इसके लिए मैं अपनी पूरी टीम को शुक्रिया कहना चाहता हूं. अमिताभ बच्चन और उनके सपोर्ट के बिना इस फिल्म को बनाना संभव नहीं था. इस अवॉर्ड को मिलने के बाद मैं साधारण रूप से सेलिब्रेशन नहीं करूंगा बल्कि इसे मैं अपने दर्शकों को डेडिकेट करता हूं.'


इस फिल्म में अभिनय के लिए तापसी पन्नू को काफी तारीफें मिली थीं. तापसी ने अवॉर्ड की घोषणा के बाद कहा, 'मुझे हमेशा से ही यह विश्वास था कि इस फिल्म में इतनी क्षमता है कि दर्शक इसे नोटिस करेंगे. मैं खुश हूं कि नेशलन अवॉर्ड की जूरी ने मेरे भरोसे को कायम रखा. एक टीम जो मेहनत दिखाई उसे सराहा गया. ये फिल्म हमेशा मेरी यादों में रहेगी. एक कलाकार के रूप में इस फिल्म ने मुझे एक ऊंचाई तक पहुंचाया और एक व्यक्ति के रूप में किसी फैसले को लेने की क्षमता को बढ़ाया है.'



आपको बता दें कि अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित फिल्म अदालती सुनवाई पर आधारित है. इसमें दिखाया गया है कि महिलाओं की पसंद ना पसंद का सम्मान किया जाना चाहिए. इसका पहला संदेश है कि अगर कोई महिला 'ना' कहती है तो उस पर सख्ती न करें. फिल्म 'पिंक' में कीर्ति कुल्हारी, अंगद बेदी, एंड्रिया और पीयूष मिश्रा जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.


फिल्म को प्रभावशाली प्रदर्शन और मजबूत संदेश के लिए काफी प्रशंसा मिली. यह मिनल नामक लड़की की कहानी है. फिल्म में मिनल और उसके दोस्तों के साथ छेड़छाड़ होती है और वे राजनेता के भतीजे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश करती हैं.


इसके बाद मामला गंभीर हो जाता है और सेवानिवृत्त वकील दीपक (अमिताभ बच्चन) उनकी यह लड़ाई जीतने में मदद करते हैं. फिल्म के जोरदार संवाद और मजबूत पटकथा को दर्शकों और आलोचकों ने समान रूप से सराहा है. (एजेंसी इनपुट)