नई दिल्ली: आज शाम राष्ट्रीय़ फिल्म पुरस्कार दिए जाने हैं लेकिन उससे पहले ही इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है. ये पुरस्कार अब तक सिर्फ  राष्ट्रपति के हाथों दिए जाते थे. लेकिन इस साल इसमें बदलाव कर दिया गया है. इस साल चुनिंदा विजेताओँ को ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पुरस्कार देंगे और बाकियों को सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी पुरस्कार देंगी. पुरस्कार देने से पहले कल रिहर्सल का कार्यक्रम हुआ. इस दौरान डायरेक्ट्रेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल के अधिकारियों ने अवॉर्ड जीतने वाले विजेताओं को बता दिया कि सभी लोगों को राष्ट्रपति के हाथों से पुरस्कार नहीं मिलेंगे. कुछ पुरस्कार स्मृति ईरानी भी देंगी. इस एलान के साथ ही कलाकारों में नाराजगी के सुर उभर आए हैं. कुछ विजेताओं ने स्मृति ईरानी के हाथ से पुरस्कार लेने को अपना अपमान बताया है.


समारोह का बायकॉट करेंगे विनर्स


विजेताओँ ने इस पर आपत्ति जताई है. करीब 62 कलाकारों ने इसका विरोध करते हुए कहा है कि वो ना तो समारोह में जाएंगे और ना ही पुरस्कार लेंगे. फिल्म 'बाहुबली' के निर्माता प्रसाद देवीनेनी ने स्मृति ईरानी के हाथ से नेशनल अवॉर्ड दिए जाने को अपमान बताया है. प्रसाद को 'बाहुबली 2' के लिए बेस्ट स्पेशल इफेक्ट का अवॉर्ड देने की घोषणा हुई है.


फिल्म 'टोकरी: द बास्केट' के लिए बेस्ट एनीमेशन फिल्म का नेशनल अवार्ड जीतने वाले सुरेश इरियत ने भी राष्ट्रपति के हाथ से सम्मान ना मिलने पर नाखुशी जाहिर की है.



कल आधे घंटे तक चली बहस


जानकारी के मुताबिक रिहर्सल के बाद कुछ कलाकारों मे फैसले के खिलाफ नाराजगी जताई. उन्होंने ये भी कहा कि अगर राष्ट्रपति के हाथों अवार्ड नहीं मिलेगा तो वो इसे बायकॉट कर सकते हैं. इसकी जानकारी मिलने के बाद सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी रिहर्सल स्थल पर पहुंची. यहां उनके सामने भी विजेताओं ने अपना विरोध जताया. वहां पर करीब आधे घंटे तक इसे मुद्दे को लेकर हंगामा हुआ. इस स्मृति ईरानी ने कहा कि राष्ट्रपति कार्यालय की आज्ञा से ही कार्यक्रम में बदलाव हुआ है और वो उनकी भावनाएं राष्ट्रपति तक पहुचाएंगी.


यह भी पढें- National Film Awards: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में रही क्षेत्रीय सिनेमा की धूम, यहां है पूरी लिस्ट


इस विरोध को लेकर राष्ट्रपति को चिट्ठी भी लिखी गई है. इस पर इंद्राणी चक्रबर्ती सहित कई बड़े कलाकारों ने दस्तखत किए हैं. इंद्राणी फिल्म लद्दाख चले रिक्शावाला की डायरेक्टर हैं जिसे बेस्ट एडवेंचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड दिया जाना है.


सिर्फ 11 विजेताओं को अवॉर्ड देंगे राष्ट्रपति


बता दें कि इस साल कुल 107 पुरस्कार दिए जाने हैं. अभी तक जो तय हुआ उसके मुताबिक राष्ट्रपति सिर्फ 11 पुरस्कार राष्ट्रीय देंगे. इसमें मरणोपरांत विनोद खन्ना और श्रीदेवी को दिया जाने वाला पुरस्कार शामिल है. ए आर रहमान और रिद्धि सेन को भी राष्ट्रपति से ही पुरस्कार मिलेगा लेकिन बाकी को स्मृति ईरानी से पुरस्कार मिलेगा.


बता दें कि इस साल के पुरस्कार वितरण समारोह के लिए जो निमंत्रण पत्र बनाया गया था उस पर भी लिखा था कि ''रामनाथ कोविंद, माननीय राष्ट्रपति अवार्ड देंगे'.  लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है.


इस साल मरणोपरांत अभिनेत्री श्रीदेवी को भी फिल्म मॉम के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया जाएगा. ये अवॉर्ड लेने उनकी दोनों बेटियां और पति बोनी कपूर दिल्ली पहुंचे हैं. कल रिहर्सल के दौरान इनकी  वीडियो भी सामने आई है. यहां देखें-