66th National Film Awards: महांती के लिए तेलुगू एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड
66th National Film Awards: तेलुगू एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया है. इस अभिनेत्री को फिल्म 'महांती' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है. इस फिल्म में कीर्ति सुरेश ने 'महांती' का किरदार निभाया है.
66th National Film Awards: आज 66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की घोषणा हो गई है. जहां बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है तो वहीं तेलुगू एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया है. इस अभिनेत्री को फिल्म 'महांती' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है. इस फिल्म में कीर्ति सुरेश ने 'महांती' का किरदार निभाया है. इस फिल्म की काफी चर्चा हुई थी. ये फिल्म अभिनेत्री सावित्रि की जिंदगी पर आधारित है.
66th National Film Awards: देखें- Full Winners List
इसमें सावित्रि का किरदार ही कीर्ति ने निभाया था. इसे नाग अश्विन ने लिखा था और डायरेक्ट भी किया था. ये फिल्म 9 मई 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
Award for Best Actress goes to Keerthy Suresh for Mahanati pic.twitter.com/1ZTT6aKDbG — PIB India (@PIB_India) August 9, 2019
इसमें कीर्ति के साथ दिलेकर सलमान, सामन्था अक्किनेनी और अर्जुन रेड्डी फेम अभिनेता विजय देवरकोंडा भी मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म को समीक्षकों से अच्छी रेटिंग मिली थी और इसे दर्शकों ने भी पसंद किया था. 25 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 83 करोड़ की कमाई की थी.
कीर्ति सुरेश अपनी एक्टिंग के अलावा अपने ट्रेडिशनल लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. इस अभिनेत्री को हमेशा ही पारंपरिक परिधान नें देखा जाता है. 1992 में कीर्ति का जन्म हुआ था और वो प्रोड्यूसर सुरेश कुमार और अभिनेत्री मेनका की बेटी हैं. खबरों के मुताबिक कीर्ति ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग की शुरुआत की थी.
2013 में गीतांजलि फिल्म में उन्होंने पहली बार बतौर अभिनेत्री मुख्य भूमिका निभाई. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्टर के चार अवॉर्ड मिले थे. 2015 में रिलीज हुई फिल्म Idhu Enna Maayam के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड भी मिल चुका है. इसके बाद 2014 में 'रिंग मास्टर', 2016 में 'रजनी मुर्गन', 'रेमो', Nenu Sailaja, Bairavaa (2016), 2017 में 'नेनु लोकल', 2018 में 'महंती' और 'सरकार' जैसी फिल्मों में नज़र आईं.
इसके बाद अब नेशनल अवॉर्ड की बात करें तो आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अंधाधुन' ने बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड जीता है. 'अंधाधुन' ने कुल तीन अवॉर्ड जीते हैं. इस फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला है. वहीं इसे बेस्ट स्क्रीन प्ले (एडॉप्टेड) का अवॉर्ड भी मिला है. बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड इस बार आयुष्मान के साथ-साथ विक्की कौशल को 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' में उनकी दमदार एक्टिंग के लिए भी मिला है.
'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' ने भी कुल चार नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. आयुष्मान की फिल्म 'बधाई हो' ने बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवॉर्ड भी अपने नाम किया है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म पद्मावत ने भी अपने नाम तीन अवॉर्ड किए हैं. वहीं तेलुगू फिल्म महानती के लिए अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है. यहां पढे़ं विस्तार से
यह भी पढ़ें