66th National Film Awards: 66वें नेशनल अवॉर्ड में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' ने तीन कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया है. इस फिल्म ने बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन, बेस्ट कोरियोग्राफी और बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड जीता है.


आपको याद दिला दें कि इस फिल्म पर काफी विवाद हुआ था. इसकी रिलीज डेट भी काफी दिनों तक टलती रही. बाद में सेंसर बोर्ड द्वारा सुझाए गए कुछ बदलावों के बाद ये फिल्म रिलीज हुई. इसमें दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी मलिक मोहम्मद जायसी की 1540 में लिखी कविता 'पद्मावत' पर आधारित है जिसमें रानी पद्मावती के साहस और रापजूपों के वीरता की गाथा है.


66th National Film Awards: देखें- Full Winners List


आपको बताते हैं कि किन तीन कैटेगरी में 'पद्मावत' ने नेशनल अवॉर्ड जीता है-


बेस्ट कोरियोग्राफी- घूमर


'पद्मावत' के सबसे मशहूर गाने 'घूमर' को बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड मिला है. इस गाने को कृति महेश ने कोरियोग्राफ किया था. ये गाना फिल्म की रिलीज से पहले ही विवादों में आ गया था. फिल्म की रिलीज को भी सेंसर ने तभी मंजूरी दी जब इस गाने में बदलाव किया गया. इसमें महारानी का किरदार निभा रही अभिनेत्री दीपिका की कमर को कपड़ों से कवर करना पड़ा था जिसे लेकर काफी विवाद हुआ. गाने को देश भर में खूब पसंद किया गया. इसके साथ ही काफी सारे वीडियोज भी वायरल हुए जिसमें विदेशी बालाएं इस गाने पर जबरदस्त परफॉर्म करती दिखाई दे रही थीं. गाने के लिए दीपिका ने राजस्थानी हाव-भाव पर खूब मेहनत की थी.


66th National Film Awards: 'अंधाधुन' बनी बेस्ट हिंदी फिल्म, 'उरी' ने झटके बेस्ट डायरेक्शन सहित चार अवॉर्ड, देखें- Full Winners List



बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- संजय लीला भंसाली


फिल्म को दूसरा अवॉर्ड बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर के लिए फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली को मिला है. फिल्म की म्यूजिक एल्बम टी-सीरीज़ द्वारा रिलीज़ की गई है जिसमें छह गाने शामिल हैं. सभी गाने बेहद शानदार है. फिल्म से ज्यादा दर्शकों के बीच इस फिल्म के गाने पॉपुलर रहे. इस फिल्म में 'घूमर', 'एक दिल एक जान', 'खलीबली', 'नैनोवाले ने', 'होली' और 'बिन्ते दिल' टाइटल के गाने हैं जिन्हें आप बार बार सुन सकते हैं. फ़िल्म में लोकसंगीत और प्रभावशाली वाद्य यंत्रों का का इस्तेमाल बेहद खूबसूरती से किया गया है.


बेस्ट प्लेबैक सिंगर: अरिजीत सिंह- बिनते दिल


इसके साथ ही फिल्म को तीसरा नेशनल अवॉर्ड बेस्ट प्लेबैक सिंगर के लिए अरिजीत सिंह को दिया गया है. 'बिनते दिल' गाना फिल्म के सबसे हिट गानों में से है. रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस और अरिजीत सिंह की आवाज ने दर्शकों के दिलों पर कब्जा कर लिया है.



आपको बता दें कि हर साल नेशनल फिल्म अवॉर्ड की घोषणा अप्रैल में होती थी लेकिन इस साल लोकसभा चुनाव की वजह से इसकी डेट आगे बढ़ा दी गई थी. आज दिल्ली में आज फ़िल्म समारोह निदेशालय (Directorate of Film Festivals) ने देश के इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड की घोषणा की जा रही है. इसमें फीचर फिल्म की कैटगरी में 31 अवॉर्ड दिए जाते हैं. नॉन फीचर फिल्म की कैटगरी में 23 अवॉर्ड दिए जाते हैं. आपको बताते हैं कि इस साल ये अवॉर्ड किसे मिला है.