Lakshmi Priyaa Chandramouli wins National Award: हाल में 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड घोषित किये जा रहे हैं. इस बार साउथ कलाकारों ने जमकर वाहवाही लूटी है. साउथ अभिनेत्री लक्ष्मीप्रिया चंद्रमॉली (Lakshmi Priyaa Chandramouli ) को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का राष्ट्रीय सम्मान मिला है. उन्हें ये अवॉर्ड तमिल फिल्म शिवरंजिनीयम इनुम सिला पेंगलुम (Sivaranjiniyum Innum Sila Pengalum) के लिए दिया गया है. फिल्म में अभिनेत्री ने दमदार अभिनय किया था. इसके लिए उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिला. 


इस फिल्म के निर्देशक वसंत थे जिन्होंने शिवरंजिनियम इनुम सिला पेंगलम जैसी महिला केंद्रित फिल्म बनाई. यह फिल्म अलग-अलग समय की तीन महिलाओं की कहानी है, जो पुरुषसत्ता के खिलाफ बगवात कर बैठती हैं. तीनों महिलाएं अपनी मैरिड लाइफ में नियंत्रण और रोजमर्रा की कठिनाइयों से गुजरती हैं. कहानी तमिलनाडु में महिलाओं की स्थिति को समझाने के लिए लिखी गई है. फिल्म शिवरंजिनीयम इनुम सिला पेंगलुम (Sivaranjiniyum Innum Sila Pengalum)को विभिन्न अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में प्रदर्शित किया गया था और इसने कई पुरस्कार जीते। इसे फुकुओका सिटी म्यूजियम, जापान और एशियाई फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया गया है.






फिल्म में कलाकारों ने दिल को छू लेने वाला अभिनय किया है. फिल्म ने समीक्षकों और दर्शकों से समान रूप से प्रशंसा हासिल की. निर्देशक वसंत ने इस फिल्म के माध्यम से शक्तिशाली सामाजिक संदेश भी दिया था. इसलिए अब फिल्म को राष्ट्रीय सम्मान दिया गया है. 


National Film Awards 2022 Winners List : 'सायना' के लिए मनोज मुंतशिर ने जीता बेस्ट गीतकार का अवॉर्ड


National Film Awards 2022: अजय देवगन और सूर्या को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, इन फिल्मों के लिए चुना गया बेस्ट एक्टर