695 Box Office Collection Day 1: आज से ठीक तीन दिन बाद यानी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी. भारत के साथ-साथ दुनिया के कोने-कोने में रहने वाले सनातन धर्म के लोगों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार है. इस बीच बड़े पर्दे पर राम मंदिर के संघर्ष को दिखाने वाली फिल्म ‘695’ रिलीज हो गई है, लेकिन इस फिल्म को दर्शकों का प्यार बहुत कम मिल रहा है.


कितनी कमाई कर सकती है फिल्म?


बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का आंकड़ा रखने वाली वेबसाइट sacnilk.com के मुताबिक, इस फिल्म को रिलीज के पहले दिन बेहद कम दर्शक मिले हैं. फिल्म पहले दिन करीब 20 लाख रुपए की कमाई कर सकती है. हालांकि यह फाइनल आंकड़े नहीं है, लेकिन फिल्म की धीमी शुरूआत ने प्रोड्यूसर्स के माथे पर सिकन ला दी है.



800 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है फिल्म


बता दें कि इस फिल्म में राम मंदिर के बनने के दौरान हुए संघर्ष की कहानी दिखाई गई है. यह फिल्म आज देशभर के करीब 800 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, लेकिन ज्यादातर सिनेमा हॉल खाली पड़े हैं. 695 फ़िल्म के को-प्रोड्यूसर बीजेपी नेता अमित चिमनानी हैं. 


टीवी के 'राम' अरुण गोविल ने भी निभाई अहम भूमिका


इस फिल्म में  रामानंद सागर के ‘रामायणट सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल समेत बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है. को-प्रोड्यूसर अमित चिमनानी ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण से पहले इसके संघर्ष में किस शख्स का क्या योगदान था और राम मंदिर का इतिहास क्या था, इसकी को फिल्म के माध्यम से लोगों को तक पहुंचाया गया है.


695 का मतलब क्या है?


दरअसल इस फिल्म का नाम 6...9...5 है. इसमें 6 का मतलब है 6 दिसंबर. 6 दिसंबर साल 1992 में विवादित ढांचा गिरा दिया गया था. 9 का मतलब है 9 नवंबर. इस दिन साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने विवादित मामले पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया था. 5 यानी 5 अगस्त साल 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का भूमि पूजन किया था.