69th National Film Awards Ceremony: आलिया भट्ट, कृति सेनन और अर्जुन अल्लू सहित सभी विनर्स को राष्ट्रपति ने नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया
National Film Awards 2023 Ceremony Live: नई दिल्ली में आयोजित किये जा रहे 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार को लेने के लिए अल्लू अर्जुन, आलिया भट्ट और कृति सेनन समेत तमाम फिल्मी हस्तियां पहुंच चुकी हैं.
LIVE
Background
National Film Awards 2023 Ceremony Live:आज 69वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया जा रहा है. विनर्स के नामों की घोषणा सितंबर में पहले ही कर दी गई थी. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा विजेताओं को अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा, प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो अपने सोशल मीडिया चैनलों पर इवेंट को लाइव टेलीकास्ट करेगा.
अल्लू अर्जुन और आलिया-कृति को मिलेगा अवॉर्ड
69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विनर्स की लिस्ट सामने आ चुकी है. इस लिस्ट में एक्टर अल्लू अर्जुन का नाम शामिल हैं उन्हें फिल्म पुष्पा: द राइज के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया जाएगा. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी और कृति सेनन को उनकी फिल्म 'मिमी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता है जबकि विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में राष्ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का नरगिस दत्त पुरस्कार जीता है.
‘सरदार उधम’ ने जीते कईं कैटेगिरी में अवॉर्ड
वहीं शूजीत सरकार की ऐतिहासिक ड्रामा ‘सरदार उधम’ ने भी कई पुरस्कार जीते हैं. बेस्ट हिंदी फिल्म का खिताब जीतने के अलावा, इसे बेस्ट सिनेमैटोग्राफी (अविक मुखोपाध्याय), बेस्ट ऑडियोग्राफी (सिनॉय जोसेफ), बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन (दिमित्री मलिक और मानसी ध्रुव मेहता) और बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन (वीरा कपूर ई) का पुरस्कार भी मिला है.
वहीदा रहमान को भी दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलेगा
दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान को भी दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलेगा. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सितंबर में इस पुरस्कार की घोषणा की थी. उन्होंने पोस्ट किया था, "ऐसे समय में जब ऐतिहासिक नारी शक्ति वंदन अधिनियम संसद द्वारा पारित किया गया है, उन्हें (रहमान) इस लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाना भारतीय सिनेमा की अग्रणी महिलाओं में से एक को एक सच्ची श्रद्धांजलि है..."
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: विक्की जैन को प्रैंक करना पड़ा भारी, बिग बॉस ने लगाई डांट, पत्नी अंकिता लोखंडे हो गईं नाराज
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड विनर्स को दी बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड विनर्स को बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि वहीदा रहमान को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित करके मुझे बहुत खुशी हुई.
दादा साहब फाल्के अवॉर्ड मिलने पर वहीदा रहमान ने कहा ये
दादा साहब फाल्के अवॉर्ड मिलने पर वहीदा रहमान ने कहा, 'सभी का बहुत धन्यावाद. आज जिस मुकाम पर मैं खड़ी हूं वो मेरी प्यारी इंडस्ट्री की वजह से हैं. मुझे सभी का बहुत सहारा मिला. सभी ने बहुत साथ दिया. मैं ये अवॉर्ड फिल्म इंडस्ट्री के सारे डिपार्टमेंट के साथ शेयर करना चाहती हूं. उन्होंने मुझे पहले दिन से बहुत सपोर्ट दिया. कोई भी एक इंसान पूरी पिक्चर नहीं बना सकता है. सभी को सभी की जरुरत होती है. '
69th National Film Awards: वहीदा रहमान को मिला दादा साहब फाल्के अवॉर्ड
एक्ट्रेस वहीदा रहमान को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. एक्ट्रेस को सभी ने स्टैंडिंग ओवेशन के साथ सम्मान दिया. समारोह में वहीदा की अब तक की करियर जर्नी दिखाई गई. वहीदा ने भी अपनी जर्नी के बारे में बात की. वहीदा इस दौरान इमोशनल दिखाई दीं.
69th National Film Awards: आलिया भट्ट-कृति सेनन और अल्लू अर्जुन को मिला अवॉर्ड
आलिया भट्ट-कृति सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. आलिया भट्ट को फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी और कृति सेनन को फिल्म मिमी के लिए अवॉर्ड मिला है. वहीं अल्लू अर्जुन को फिल्म पुष्पा द राइज के लिए अवॉर्ड मिला है.
69th National Film Awards: श्रेया घोषाल और काल भैरव को मिला अवॉर्ड
सिंगर श्रेया घोषाल को तमिल फिल्म Iravin Nizhal के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबेक सिंगर का अवॉर्ड मिला. ये श्रेया का पांचवा नेशनल अवॉर्ड है. वहीं काल भैरव को तेलुगू फिल्म RRR के लिए बेस्ट मेल प्लेबेक सिंगर का अवॉर्ड मिला. इसके अलावा बेस्ट स्क्रीनप्ले (संवाद लेखन)- गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए प्रकाश कपाड़िया और उत्कर्षिनी वशिष्ठ को अवॉर्ड दिया गया.