69th National Film Awards Ceremony: आलिया भट्ट, कृति सेनन और अर्जुन अल्लू सहित सभी विनर्स को राष्ट्रपति ने नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया
National Film Awards 2023 Ceremony Live: नई दिल्ली में आयोजित किये जा रहे 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार को लेने के लिए अल्लू अर्जुन, आलिया भट्ट और कृति सेनन समेत तमाम फिल्मी हस्तियां पहुंच चुकी हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड विनर्स को बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि वहीदा रहमान को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित करके मुझे बहुत खुशी हुई.
दादा साहब फाल्के अवॉर्ड मिलने पर वहीदा रहमान ने कहा, 'सभी का बहुत धन्यावाद. आज जिस मुकाम पर मैं खड़ी हूं वो मेरी प्यारी इंडस्ट्री की वजह से हैं. मुझे सभी का बहुत सहारा मिला. सभी ने बहुत साथ दिया. मैं ये अवॉर्ड फिल्म इंडस्ट्री के सारे डिपार्टमेंट के साथ शेयर करना चाहती हूं. उन्होंने मुझे पहले दिन से बहुत सपोर्ट दिया. कोई भी एक इंसान पूरी पिक्चर नहीं बना सकता है. सभी को सभी की जरुरत होती है. '
एक्ट्रेस वहीदा रहमान को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. एक्ट्रेस को सभी ने स्टैंडिंग ओवेशन के साथ सम्मान दिया. समारोह में वहीदा की अब तक की करियर जर्नी दिखाई गई. वहीदा ने भी अपनी जर्नी के बारे में बात की. वहीदा इस दौरान इमोशनल दिखाई दीं.
आलिया भट्ट-कृति सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. आलिया भट्ट को फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी और कृति सेनन को फिल्म मिमी के लिए अवॉर्ड मिला है. वहीं अल्लू अर्जुन को फिल्म पुष्पा द राइज के लिए अवॉर्ड मिला है.
सिंगर श्रेया घोषाल को तमिल फिल्म Iravin Nizhal के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबेक सिंगर का अवॉर्ड मिला. ये श्रेया का पांचवा नेशनल अवॉर्ड है. वहीं काल भैरव को तेलुगू फिल्म RRR के लिए बेस्ट मेल प्लेबेक सिंगर का अवॉर्ड मिला. इसके अलावा बेस्ट स्क्रीनप्ले (संवाद लेखन)- गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए प्रकाश कपाड़िया और उत्कर्षिनी वशिष्ठ को अवॉर्ड दिया गया.
बेस्ट ओडियोग्राफी- सरदार उधम सिंह (सिनोय जोसेफ), बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर और बेस्ट प्रोडेक्शन डिजाइनर का अवॉर्ड फिल्म सरदार उधम सिंह को मिला. वहीं बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का अवॉर्ड गंगूबाई काठियावाड़ी को मिला.
फिल्म शेरशाह को मिला स्पेशल जूरी अवॉर्ड. फिल्म के निर्माता करण जौहर अवॉर्ड लेने पहुंचे. फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी लीड रोल में थे.
बेस्ट एक्शन डायरेक्शन अवॉर्ड- RRR (स्टंट कोरियोग्राफर- किंग सोलोमन), बेस्ट कोरियोग्राफी- RRR (कोरियोग्राफर- प्रेम रक्षित), बेस्ट स्पेशल इफेक्ट- RRR (वी श्रीनिवास मोहन), बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- पुष्पा (देवी श्री प्रसाद)/ RRR (एम एम कीरावणी) को अवॉर्ड मिला.
बेस्ट हिंदी फिल्म- सरदार उधम सिंह, बेस्ट गुजराती फिल्म- छेल्लो शो, बेस्ट मलयालम फिल्म- होम, बेस्ट तमिल फिल्म- Kadaisi Vivasayi, बेस्ट मैथिली फिल्म- समांतर, बेस्ट तेलुगू फिल्म- Uppena, बेस्ट मराठी फिल्म- Ekda Kay Zala, बेस्ट असमिया फिल्म- अनुर को अवॉर्ड मिला.
फिल्म झिल्ली के लिए अरण्य गुप्ता, बितान विश्वास को अवॉर्ड दिया गया. वहीं फिल्म होम के लिए इंद्रंस को सम्मानित किया गया. इसके अलावा फिल्म अनुर के लिए जहानारा बेगम को अवॉर्ड दिया गया.
एक था गांव को मिला सर्वश्रेष्ठ गैर फीचर का अवॉर्ड. फिल्म की निर्माता और निर्देशक सृष्टि लखेरा को स्वर्ण कमल से सम्मानित किया गया.
बेस्ट एनवायरनमेंट फिल्म के लिए ए एम गोपालन को रजत कमल से किया गया सम्मानित. फिल्म Munnam Valavu के निर्देशक आर एस प्रदीप कुमार को भी रजत कमल से सम्मानित किया गया.
सर्वश्रेष्ठ एनिमेशन फिल्म की श्रेणी में विजेता फिल्म है मलयालम Kandittundu. फिल्म के निर्माता पीएन पणिक्कर को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. फिल्म की डायरेक्टर अदिति कृष्णादास को रजत कमल से सम्मानित किया गया.
पारिवारिक मूल्यों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म चंद सासें फिल्म के प्रोड्यूसर चंद्रकांत कुलकर्णी को रजत कमल से सम्मानित किया गया.
गैर फीचर फिल्म कैटेगरी में श्रीकांत देवा, रामकमल मुखर्जी, अनिरुद्ध झटका, श्वेता कुमार दास को पुरस्कार दिया गया.
कृति सेनन को फिल्म मिमी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है. नेशनल अवॉर्ड लेने के लिए कृति सेनन व्हाइट कलर की साड़ी में नजर आईं. उन्होंने अपने लुक को बेहद सोबर रखा. लाइट मेकअप और बिंदी उनके लुक को कंप्लीट कर रही है. कृति ने अपने इस लुक के साथ लाइट जूलरी कैरी की.
आर माधवन ब्लैक ड्रेस में रेड कार्पेट पर नजर आए. उनके निर्देशन में बनी फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता है. इस पर माधवन ने कहा कि नांबी सर को इतना खुश देखना सबसे बड़ी खुशी है.
कृति सेनन व्हाइट साड़ी में रेड कारपेट पर पहुंची थीं और बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपनी फिल्म मिमी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार जीता है. इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, ये अवॉर्ड जीतना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मैं खुशनसीब हूं कि मुझे मिमी जैसी फिल्म में काम करने का मौका मिला. कृति सैनन ने कहा कि डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने फिल्म बनाते समय ही कहा था कि ये फिल्म नेशनल अवॉर्ड जीतेगी.
फिल्म ‘पुष्पा’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने वाले एक्टर अल्लू अर्जुन ने कहा, ''मैं बेहद खुश हूं क्योंकि मुझे यह पुरस्कार मिल रहा है, यह मेरे लिए पर्सनली डबल उपलब्धि है .” रेड कार्पेट पर अल्लू ने अपनी फिल्म का सिग्नेचर स्टेप भी करके दिखाया
रेड कार्पेट पर चलते हुए करण जौहर ने अपने निर्देशन की पहली फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के 25 साल पूरे होने के बारे में बात की. इस फिल्म ने तब नेशनल अवॉर्ड जीता था. उन्होंने कहा “25 साल बाद, मैं राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए यहां वापस आया हूं. मैं और क्या माँग सकता हूँ.''
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड लेने नई दिल्ली पहुंची हैं. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि आलिया ने इस खास मौके के लिए पुरानी साड़ी चुनी है. जी हां, इस खास मौके के लिए आलिया भट्ट ने अपनी शादी वाली साड़ी पहनी है, हालांकि शादी का जोड़ा हर लड़की के लिए खास होता है शायद इसलिए आलिया ने इतने बड़े सम्मान के लिए इस साड़ी को चुना.
विनर्स की पूरी लिस्ट
- बेस्ट एक्टर: अल्लू अर्जुन (पुष्पा द राइज)
- बेस्ट एक्ट्रेस : आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी), कृति सेनन (मिमी)
- बेस्ट फीचर फिल्म : रॉक्ट्रेरी: द नंबी इफेक्ट (आर माधवन लीड हीरो)
- बेस्ट डायरेक्शन- निखिल महाजन (गोदावरी-द होली वाटर)
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : पल्लवी जोशी (द कश्मीर फाइल्स)
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : पंकज त्रिपाठी (मिमी)
- बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर- सरदार उधम सिंह
- बेस्ट प्रोडेक्शन डिजाइनर- सरदार उधम सिंह
- बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- सरदार उधम सिंह
- बेस्ट एडिटिंग- गंगूबाई काठियावाड़ी
- बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट- गंगूबाई काठियावाड़ी
- बेस्ट हिंदी फिल्म- सरदार उधम सिंह
- बेस्ट गुजराती फिल्म- छेल्लो शो
- बेस्ट मलयालम फिल्म- होम
- बेस्ट तमिल फिल्म- Kadaisi Vivasayi
- बेस्ट मैथिली फिल्म- समांतर
- बेस्ट तेलुगू फिल्म- Uppena
- बेस्ट मराठी फिल्म- Ekda Kay Zala
- बेस्ट चाइल्स आर्टिस्ट- भाविन रबारी (छेल्लो शो)
- बेस्ट कन्नड़ फिल्म- 777 चार्ली
- स्पेशल जूरी अवॉर्ड- शेरशाह
- बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- पुष्पा/ RRR
- बेस्ट एक्शन डायरेक्शन अवॉर्ड- RRR (स्टंट कोरियोग्राफर- किंग सोलोमन)
- बेस्ट कोरियोग्राफी- RRR (कोरियोग्राफर- प्रेम रक्षित)
- बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स- RRR (स्पेशल इफेक्ट क्रिएटर- वी श्रीनिवास मोहन)
- बेस्ट नरेशन वॉइस ओवर आर्टिस्ट- Kulada Kumar Bhattacharjee
- बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन-इशान दिवेचा
- बेस्ट एडिटिंग- अभरो बनर्जी (If Memory Serves Me Right) नॉन फीचर फिल्म
करण जौहर और अपूर्व मेहता को राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना होते समय मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर उनकी फिल्म शेरशाह ने 69वें राष्ट्रीय पुरस्कार में विशेष जूरी पुरस्कार जीता है.
फिल्म मेकर एसएस राजामौली और कंपोजर एमएम कीरावनी ने भी क्रमशः बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रदान करने वाला कंपलीट एंटरटेनर (आरआरआर) और बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर (आरआरआर) का पुरस्कार जीता है. अवॉर्ड लेने के लिए दोनों सोमवार को दिल्ली पहुंचे.
आलिया भट्ट आज सुबह अपने पति रणबीर कपूर के साथ मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं.वे दिल्ली के लिए रवाना हुई थीं. आलिया को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.
बैकग्राउंड
National Film Awards 2023 Ceremony Live:आज 69वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया जा रहा है. विनर्स के नामों की घोषणा सितंबर में पहले ही कर दी गई थी. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा विजेताओं को अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा, प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो अपने सोशल मीडिया चैनलों पर इवेंट को लाइव टेलीकास्ट करेगा.
अल्लू अर्जुन और आलिया-कृति को मिलेगा अवॉर्ड
69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विनर्स की लिस्ट सामने आ चुकी है. इस लिस्ट में एक्टर अल्लू अर्जुन का नाम शामिल हैं उन्हें फिल्म पुष्पा: द राइज के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया जाएगा. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी और कृति सेनन को उनकी फिल्म 'मिमी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता है जबकि विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में राष्ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का नरगिस दत्त पुरस्कार जीता है.
‘सरदार उधम’ ने जीते कईं कैटेगिरी में अवॉर्ड
वहीं शूजीत सरकार की ऐतिहासिक ड्रामा ‘सरदार उधम’ ने भी कई पुरस्कार जीते हैं. बेस्ट हिंदी फिल्म का खिताब जीतने के अलावा, इसे बेस्ट सिनेमैटोग्राफी (अविक मुखोपाध्याय), बेस्ट ऑडियोग्राफी (सिनॉय जोसेफ), बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन (दिमित्री मलिक और मानसी ध्रुव मेहता) और बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन (वीरा कपूर ई) का पुरस्कार भी मिला है.
वहीदा रहमान को भी दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलेगा
दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान को भी दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलेगा. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सितंबर में इस पुरस्कार की घोषणा की थी. उन्होंने पोस्ट किया था, "ऐसे समय में जब ऐतिहासिक नारी शक्ति वंदन अधिनियम संसद द्वारा पारित किया गया है, उन्हें (रहमान) इस लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाना भारतीय सिनेमा की अग्रणी महिलाओं में से एक को एक सच्ची श्रद्धांजलि है..."
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: विक्की जैन को प्रैंक करना पड़ा भारी, बिग बॉस ने लगाई डांट, पत्नी अंकिता लोखंडे हो गईं नाराज
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -