सुपरस्टार पिता का सुपरफ्लॉप बेटा, 40 साल में की सिर्फ 4 फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर सभी हुईं फ्लॉप, पहचाना क्या?
Superstar Son Failed in Bollywood: बॉलीवुड इंडस्ट्री में 40 साल पहले एक सुपरस्टार के बेटे ने धमाकेदार एंट्री मारी थी, लेकिन पहली ही फिल्म फ्लॉप साबित हुई. क्या आप जानते हैं उनका नाम?
![सुपरस्टार पिता का सुपरफ्लॉप बेटा, 40 साल में की सिर्फ 4 फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर सभी हुईं फ्लॉप, पहचाना क्या? 70s Superstar Dev Anand Son Suneil Anand Failed in Bollywood did only 4 films in 40 years all super flop at box office सुपरस्टार पिता का सुपरफ्लॉप बेटा, 40 साल में की सिर्फ 4 फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर सभी हुईं फ्लॉप, पहचाना क्या?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/04/ffbea2dde7b16caf0c4c6a89976510541704386309041612_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Superstar Son Failed in Bollywood: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई स्टारकिड्स अपनी एक्टिंग के दम पर ऑडियंस का दिल जीत चुके हैं. इस लिस्ट में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से लेकर वरुण धवन (Varun Dhawan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) शामिल हैं, लेकिन कई सुपरस्टार्स के बच्चे तमाम कोशिशों के बावजूद भी फिल्मी दुनिया में नाम नहीं कमा सके. आज हम आपको ऐसे ही एक स्टार किड के बारे में बताते हैं, जो अपने सुपरस्टार पिता के स्टारडम को भुना नहीं सके और बॉलीवुड के फ्लॉप एक्टर साबित हुए. उनका नाम है सुनील आनंद (Suneil Anand).
पिता की तरह फिल्मों में नहीं कमा पाए नाम
सुनील आनंद मशहूर सुपरस्टार देव आनंद के बेटे हैं. देव आनंद ने अपने 70 से 80 के दशक के बीच एक से एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. उनका करियर शानदार रहा. बतौर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी उन्होंने सफलता हासिल की. देव आनंद का एक दौर चला था जब उनकी फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर लोगों की भारी भीड़ लगती थी, लेकिन पिता की तरह सुनील आनंद बॉलीवुड में सफल नहीं हो सके.
बेटे को सुपरस्टार बनाना चाहते थे देव आनंद
सुनील आनंद का जन्म 30 जून, 1956 को हुआ था. पिता देव आनंद बेटे को अपनी तरह बॉलीवुड का सुपरस्टार बनाना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था. स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद सुनील आनंद ने वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की और फिर बॉलीवुड में एंट्री मार दी.
देव आनंद ने लगा दिया था एड़ी-चोटी का जोर
बेटे सुनील आनंद के बॉलीवुड डेब्यू के दौरान देव आनंद ने अपनी तरफ से पूरी मदद की. उन्होंने बेटे सुनील के लिए 'आनंद और आनंद' नाम की फिल्म बनाई. डायरेक्शन की कमान खुद संभाली और फिल्म पर पैसे भी लगा दिए. यहां तक कि बेटे सुनील की पहली फिल्म में काम भी किया. उन्हें उम्मीद थी कि अगर वह फिल्म में एक्टिंग करेंगे, तो बॉक्स ऑफिस पर हिट हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. साल 1984 में रिलीज के बाद 'आनंद और आनंद' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई.
पूरे करियर में सिर्फ 4 फिल्मों में की एक्टिंग
इसके बाद सुनील आनंद (Suneil Anand) ने 'कार थीफ' (1986), 'मैं तेरे लिए' (1988) और 'मास्टर' (2001) जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन सबकी सब बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गईं. जब एक्टिंग में सुनील आनंद सफल नहीं हुए तो फिर उन्होंने नवकेतन फिल्म्स नाम का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया और प्रोड्यूसर बन गए. अब इस बैनर के तले फिल्में बनती हैं लेकिन सुनील आनंद लाइमलाइट से दूर रहते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)