National Film Awards 2024: दादा साहेब फाल्के से सम्मानित हुए मिथुन चक्रवर्ती, ऋषभ शेट्टी को मिला नेशनल अवॉर्ड, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट
National Film Awards 2024: दिल्ली के विज्ञान भवन में आज नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी होस्ट की गई. इस दौरान देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी विनर्स को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया.
National Film Awards 2024: साउथ स्टार ऋषभ शेट्टी को फिल्म ''कांतारा'' के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया है. मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में होस्ट किए गए नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में सभी विनर्स को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया. इस दौरान करण जौहर, नीना गुप्ता और मिथुन चक्रवर्ती समेत दिग्गज हस्तियां सेरेमनी में शामिल हुईं.
ऋषभ शेट्टी को 'कांतारा' के लिए बेस्ट एक्टर के खिताब से नवाजा गया. ऐसे में एक्टर की खुशी का ठिकाना नहीं है. पिंकविला की मानें तो अवॉर्ड मिलने के बाद एक्टर ने अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा- 'मैं बहुत खुश हूं. हमने एक नहीं, दो अवॉर्ड जीते हैं, जिससे यह पल और भी एंजॉय करने वाला हो गया है.'
क्या बोले ऋषभ शेट्टी?
मीडिया से बात करते हुए 'कांतारा' एक्टर ने आगे कहा- 'हर फिल्म का एक असर होता है. हमारा मकसद ऐसी फिल्में बनाना है जो समाज में बदलाव या असर लाएं. मैं दर्शकों को धन्यवाद देता हूं. नेशनल अवॉर्ड एक कलाकार के लिए बहुत प्रतिष्ठित पुरस्कार हैं.'
🏆70th National Film Awards🏆
— PIB India (@PIB_India) October 8, 2024
BRAHMASTRA- PART 1: SHIVA receives the award for Best Film in AVGC (Animation, Visual Effects Gaming & Comic) at the #70thNationalFilmAwards #NationalFilmAwards pic.twitter.com/bc0laHDSyH
करण जौहर भी हुए सम्मानित
फिल्म मेकर और डायरेक्टर करण जौहर को भी नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. उन्हें फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के लिए बेस्ट फिल्म इन AVGC (Animation, Visual Effects, Gaming, and Comics) कैटेगिरी में अवॉर्ड दिया गया.
दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजे गए मिथुन
नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें अपने हाथों से पुरस्कार दिया. अवॉर्ड हासिल करने के बाद उन्होंने एक स्पीच भी दी और लोगों को कभी हार ना मानने की सलाह दी.
#WATCH | Delhi | Dadasaheb Phalke Award recipient actor Mithun Chakraborty narrates his journey in the Indian film industry and advises the youth to "never give up and always dream"
— ANI (@ANI) October 8, 2024
(Video source: DD News/YouTube) pic.twitter.com/HKJgdKQ7m8
सूरज बड़जात्या और नीना गुप्का को भी मिला अवॉर्ड
सूरज बड़जात्या को भी नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया. उन्हें फिल्म 'ऊंचाई' के लिए बेस्ट डायरेक्टशन का खिताब मिला. वहीं नीना गुप्ता ने 'ऊंचाई' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड अपने नाम किया.
गुलमोहर' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला
राहुल वी. चितैला की फिल्म 'गुलमोहर' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला. मलयालम फिल्म अट्टम को बेस्ट फीचर फिल्म और आएना को नॉन फीचर फिल्म कैटेगिरी में नेशनल अवॉर्ड दिया गया.
यामी गौतम के पिता को मिला अवॉर्ड, इमोशनल हुईं एक्ट्रेस
यामी गौतम के पिता मुकेश गौतम को फिल्म बाघी दी धी के लिए बेस्ट डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है. ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने पिता के लिए काफी इमोशनल पोस्ट किया है.
View this post on Instagram
नित्या मेनन-मानसी पारेख ने रिसीव किया अवॉर्ड
फिल्म 'थिरुचितरुबलम' के लिए नित्या मेनन को और कच्छ एक्सप्रेस के लिए मानसी पारेख को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया.
ये भी पढ़ें: फरदीन खान ने संभालकर रखी है पिता फिरोज खान की हर निशानी, मौत के 15 साल बाद भी नहीं लगाया किसी चीज को हाथ