70th National Film Awards: नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले ऋषभ शेट्टी और बाकी विनर्स को कितना कैश प्राइज मनी मिलेगा, जानें
70th National Film Awards: 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा हो चुकी है. जो आज यानि 16 अगस्त को कर दी गई है. ऐसे में हम आपको विनर्स को मिलने वाली प्राइज मनी से रूबरू करवाएंगे.
70th National Film Awards Winners Price Money: 16 अगस्त के दिन 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा कर दी गई है. इसमें साउथ की मलयालम फिल्म ‘आट्टम’ ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का अवॉर्ड जीता, जबकि ऋषभ शेट्टी को ‘कांतारा’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. ऐसे में अब सबके मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर इन विनर्स को प्राइज में क्या मिलने वाले है. अगर आप भी जानना चाहते हैं तो देखिए हमारी ये रिपोर्ट.....
70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विनर्स को कितनी मिलेगी प्राइज मनी ?
दरअसल कुछ श्रेणियों में नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले विजेताओं को मेडल के साथ-साथ प्राइज मनी भी दी जाती है. तो चलिए देखते हैं इसमें बेस्ट फिल्म, एक्टर और बाकी कैटेगरी में किसको कितनी मनी मिलती है.....
बेस्ट निर्देशक: 2,50,000 रुपए
बेस्ट फीचर फिल्म: 2,50,000 रुपए
मनोरंजन करने वाली बेस्ट फिल्म: 2,00,000 रुपए
बेस्ट बाल फिल्म: 1,50,000 रुपए
बेस्ट एनिमेटेड फिल्म: 1,00,000 रुपए
यहां जानिए किसे मिला बेस्ट एक्टर और कौन सी फिल्म ने मारी बाजी ?
बेस्ट फीचर फिल्म: आट्टम (मलयालम)
बेस्ट डेब्यू फिल्म डायरेक्टर: प्रमोद कुमार (फौजा, हरियाणवी फिल्म)
बेस्ट पॉपुलर फिल्म- कांतारा
बेस्ट फीचर फिल्म : कच्छ एक्सप्रेस
बेस्ट फिल्म (AVGC- एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स गेमिंग और कॉमिक): ब्रह्मास्त्र
बेस्ट डायरेक्शन: सूरज बड़जात्या (ऊंचाई)
बेस्ट एक्टर : ऋषभ शेट्टी (कांतारा)
बेस्ट एक्ट्रेस: नित्या मेनन (तिरुचित्राम्बलम);
यह भी पढ़े -सना मकबूल की टोन्ड फिगर के राज का हुआ खुलासा, इंस्टा पोस्ट पर खास चीज खाती दिखीं एक्ट्रेस
बेस्ट एक्टर (सपोर्टिंग रोल): पवन राज मल्होत्रा (फौजा, हरियाणवी फिल्म)
बेस्ट एक्ट्रेस (सपोर्टिंग रोल): नीना गुप्ता (ऊंचाई)
बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट: श्रीपत (मल्लिकापुरम, मलयालम फिल्म)
बेस्ट सिंगर (मेल): अरिजीत सिंह (ब्रह्मास्त्र)
बेस्ट सिंगर (फीमेल): बॉम्बे जयश्री, साउदी वेलक्का सीसी. 225/2009 (मलयालम फिल्म)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन: प्रीतम (ब्रह्मास्त्र)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड स्कोर): ए. आर. रहमान (पोन्नियन सेल्वन पार्ट 1)
बेस्ट लिरिक्स: नौशाद सदर खान (फौजा, हरियाणवी फिल्म)
बेस्ट कोरियोग्राफी: जानी मास्टर और सतीश कृष्णन (तिरुचित्राम्बलम)
बेस्ट एक्शन डायरेक्शन: अनबरिव (के. जी. एफ. चैप्टर 2)
ये है फिचर फिल्म विनर्स लिस्ट.....
बेस्ट फीचर फिल्म (हिंदी): गुलमोहर
बेस्ट फीचर फिल्म (तेलुगू): कार्तिकेय 2
बेस्ट फीचर फिल्म (तमिल): पोन्नियन सेल्वन पार्ट 1
बेस्ट फीचर फिल्म (पंजाबी): बागी दी धी
बेस्ट फीचर फिल्म (उड़िया): दमन
बेस्ट फीचर फिल्म (बंगाली): काबेरी अंतर्धान
बेस्ट फीचर फिल्म (असमिया): एमुथि पुथी
बेस्ट फीचर फिल्म (टीवा): सिकाइसल (Sikaisal)
बेस्ट फीचर फिल्म (मलयालम): साउदी वेलक्का सीसी. 225/2009
बेस्ट फीचर फिल्म (कन्नड़): के. जी. एफ. चैप्टर 2
बेस्ट फीचर फिल्म (मराठी): वाल्वी
ये भी पढ़ें -