72 Hoorain Release: फिल्म 72 हूरें आज रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म इसके पोस्टर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में है. वहीं अब जब फिल्म रिलीज हो गई है तो इसे लेकर हर जगह विवाद देखने को मिल रहा है. वहीं ये विवाद धमकियों तक पहुंच गया है. हाल ही में फिल्म के को-प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने उन्हें धमकियां मिलने की बात कही है. जिसके बाद अशोक पंडित की सुरक्षा के लिए मुंबई पुलिस उनके घर पहुंची है.


अशोक पंडित को मिल रहीं धमकियां
फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने बयान जारी करते हुए बताया, "मेरी फिल्म 72 हूरें आज रिलीज हुई है. लोग उसे बहुत प्यार कर रहे हैं. फिल्म रिलीज होने के बाद मुझे जान की धमकी भरे कॉल आ रही हैं और सोशल मीडिया पर भी धमकियां मिल रही हैं. मुझे धमकियां मिलते ही मैंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मुंबई CP को सुरक्षा देने के लिए पत्र लिखा था.. मैं उन सभी लोगों से कहूंगा कि मैं डरने वालों में से नहीं हूं. ये आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई है जो मेरे लिए अहम है क्योंकि मैंने कश्मीर में आतंकवाद को करीब से देखा है." अशोक पंडित द्वारा मांगी गई सुरक्षा के बाद ही मुंबई पुलिस उनके घर पहुंच गई.






72 हूरें की बात करें तो इसमें दो पाकिस्तानी लड़कों की कहानी दिखाई गई है. जो भारत में आत्मघाती हमला करने के लिए आते हैं. उन्हें बताया जाता है कि अगर वो ऐसा करेंगे तो उन्हें जन्नत मिलेगी और वहां 1-2 नहीं बल्कि 72 हूरें मिलेंगी. फिल्म का यही मुद्दा विवाद का विषय बन गया है.


यह भी पढ़ें: उम्र के साथ Amitabh Bachchan का कम उड़ने लगा है मजाक, बोले- 'अब लोग सोचते हैं वो आदमी 81 साल...'