Bahattar Hoorain Makers In Legal Trouble : संजय पूरन सिंह चौहान के निर्देशन कें बनी '72 हूरें' विरोध के बाद अब कानूनी विवाद में फंसती नज़र आ रही है. सय्यद अरिफाली महमूदअली नाम के एक व्यक्ति ने मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में '72 हूरें' के निर्देशक और निर्माता के खिलाफ, उनके धर्म का अपमान करने, भेदभाव करने, नफरत को बढ़ावा देने और जनता के बीच मुस्लिम समुदाय की छवि खराब करने के लिए शिकायत दर्ज कराई है.
नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर संजय पूरण सिंह चौहान की ये फिल्म आतंकवाद पर आधारित है. 7 जुलाई को रिलीज होने जा रही इस फिल्म की आज जेएनयू में स्पेशल स्क्रीनिंग है. ऐसे में जेएनयू के बाहर इस फिल्म के पोस्टर भी लगे हैं. बता दें, फिल्म को लेकर काफी मतभेद सामने आए हैं. इस फिल्म के ट्रेलर के सामने आने के बाद से ही बवाल मचा हुआ था. वहीं सेंसर बोर्ड ने भी ट्रेसर को पारित करने से मना कर दिया था.
क्या है 72 हूरें फिल्म में?
ट्रेलर के मुताबिक इस फिल्म की कहानी एक आतंकी कैंप के इर्द-गिर्द घूमती है. इस कैंप में नौजवानों को भटकाया जाता है और उनका ब्रेनवॉश कर उन्हें आतंकी ट्रेनिंग दी जाती है. फिल्म में जो दिखाया गया है उससे कई लोगों को आपत्ति है और इसको लेकर कहा जा रहा है कि इस फिल्म से देश में नफरत और बढ़ सकती है. जातिवादी और धर्म के नाम पर इस फिल्म को हमला माना जा रहा है जिससे कि लोगों में आक्रोश पैदा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: 'मेरा करियर बर्बाद हो गया', विक्रमभट्ट से रिलेशनशिप पर सालों बाद Ameesha Patel ने तोड़ी चुप्पी