72 Hoorain का फ़र्स्ट लुक आउट, सुसाइड बॉम्बिंग की काली दुनिया की हकीकत दिखाएगी ये फिल्म
72 Hoorain: सुसाइड बॉम्बिंग की काली दुनिया को सच दिखाने को तैयार संजय पूरण सिंह चौहान की अपकमिंग मूवी '72 हूरें' का फर्स्ट लुक आउट हो गया है.
![72 Hoorain का फ़र्स्ट लुक आउट, सुसाइड बॉम्बिंग की काली दुनिया की हकीकत दिखाएगी ये फिल्म 72 Hoorain First Look Out the Movie Direct by Sanjay Puran Singh Chauhan See Full Report 72 Hoorain का फ़र्स्ट लुक आउट, सुसाइड बॉम्बिंग की काली दुनिया की हकीकत दिखाएगी ये फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/04/40ac8a4ed7d2d2bb1a7f5a4ed779a5c21685869521288462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The First Look Of 72 Hoorain: पूरी दुनिया के लिए आंतकवाद (Terrorism) एक बहुत बड़ी समस्या है. ये नासूर फैलता ही जा रहा है. सुसाइड बॉम्बिंग के मसले को केंद्र कर एक फिल्म आ रही है '72 हूरें (72 Hoorian)'. इस फिल्म का फर्स्ट लुक (First Look) रिलीज कर दिया गया है.
आतंकवाद के बारे में
ये आने वाली फिल्म पूरी तरह से आंतकवाद को दिखाएगी. इन आतंकवादियों के दिमाग में इस क़दर ज़हर भर दिया जाता है कि वे मासूम लोगों की जान लेने और क़त्ल-ए-आम करने से पहले एक बार भी नहीं सोचते हैं. ऐसा कई रिपोर्ट में दावा किया जाता है कि आतंकवादियों को ट्रेनिंग के दौरान इस बात का यकीन दिलाया जाता है कि मरने के बाद 72 हूरें जन्नत में उनकी सेवा में हाज़िर रहेंगी. ऐसे में यह आतंकवादी मरने के बाद 72 हूरों के साथ ऐय्याशी के सपने देखने लगते हैं.
फिल्म का टीजर
फ़िल्म का टीज़र एक रिएलिटी चेक की तरह सामने आया है, जिसमें दिखाया गया है कि सुसाइड बॉम्बिंग आम लोगों की ब्रेनवॉशिंग का नतीजा होता है. साधारण लोगों को धर्म और आस्था के नाम पर आतंकवाद की राह पर चलने के लिए मजबूर किया जाता है.
फिल्म के डायरेक्टर ने कहा
'72 हूरें' को दो दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके डायरेक्टर संजय पूरण सिंह ने बनाया है. इस मूवी के बारे में कहते हैं, 'आम लोगों को धीरे-धीरे दिया जा रहा दिमाग़ी ज़हर उन्हें आतंकवादी बना रहा है. ये आत्मघाती हमलावर भी हमारी तरह ही साधारण परिवारों से ताल्लुक रखते हैं, जो आतंकी आकाओं द्वारा दिखाए गये ग़लत रास्तों व ब्रेनवॉशिंग की बलि चढ़ जाते हैं और फिर ख़ूंखार आतंकवादी में तब्दील हो जाते हैं. 72 हूरों की ख़ुशफ़हमी के चलते वो बर्बादी के रास्ते पर चल पड़ते हैं और फिर उनका अंजाम बहुत ही दर्दनाक होता है. हमें ये समझने की ज़रूरत है कि बड़े पैमाने पर लोगों को बरगला कर उन्हें आतंकवाद के रास्ते पर ले जाया जा रहा है. ऐसे में अब आतंकवाद की जड़ों को खोजने और उसे समूल रूप से नष्ट करना बेहद जरूरी हो गया है.'
फिल्म के प्रोड्यूसर ने कहा
इस मूवी के प्रोड्यूर गुलाब सिंह तंवर ने इस बारे में कहा कि, 'इस क़दर जज्बात से भरी एक अलहदा किस्म की फ़िल्म का निर्माण करना किसी कमज़ोर दिल वाले शख़्स का काम नहीं है. 72 हूरें वो फ़िल्म है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे धर्म के नाम पर पाखंड फ़ैलाया जाता है और आम लोगों को काल्पनिक दुनिया का झांसा देकर उन्हें बरगलाया जाता है और फिर उन्हें क्रूर आतंकवादियों में तब्दील कर दिया जाता है. ऐसे में हमारे लिये यह ज़रूरी हो गया था कि हम लोगों के सामने सच्चाई उजागर करें.'
View this post on Instagram
अशोक पंडित ने कहा
फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने इस बारे में कहा, ''यह फ़िल्म लोगों को समाज में मौजूद कुछ अजीबो-ग़रीब किस्म की कुरीतियों पर प्रहार करती है और बताती है कि कैसे आम लोगों को गुमराह करने के लिए इन्हें समाज में बढ़ावा दिया जाता है. कैसे इन कपोल-कल्पनाओं को विचारधाराओं का चोला पहनाकर लोगों का ब्रेनवॉश किया जाता है ताकि जिहाद के नाम पर वो आतंकवादी बनकर लोगों को बेरहमी से मार सकें. हम सभी लोगों से गुज़ारिश करता हूं कि वे खुले दिमाग़ से इस फ़िल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए अवश्य जाएं.'
फिल्म की स्टारकास्ट
'72 हूरें (72 Hoorain)' में पवन मल्होत्रा (Pawan Malhotra) और आमिर बशीर (Aamir Basheer) ने काम किया है. इस फिल्म (Movie) को फिल्मी पर्दे पर 7 जुलाई 2023 को रिलीज किया जाएगा.
नोरा फतेही ने किए अपनी लाइफ को लेकर दिलचस्प खुलासे, जानें एक्ट्रेस ने क्या कहा है?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)