72 Hoorain: विवादों में फंसी ‘72 हूरें’ कब और कहां होगी रिलीज? क्या है फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट? जानिए सब कुछ यहां
72 Hoorain: आतंकवाद के खौफनाक सच पर बेस्ड फिल्म ‘72 हूरें’ पर रिलीज से पहले काफी विवाद गहराया हुआ है. इन सबके बीच चलिए यहां जानते हैं ये फिल्म कब और कहा रिलीज होगी.
72 Hoorain: ‘72 हूरें’ फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में फंसी हुई है. हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने सेंसर बोर्ड ने फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट ना देने का आरोप लगाया था. जिसके बाद ट्रेलर को डिजिटल रिलीज किया गया था. वहीं बाद में इस पूरे मामले पर सेंसर बोर्ड ने भी अपनी सफाई दी.
सेंसर बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि ‘72 हूरें’ के ट्रेलर को रिजेक्ट नहीं किया गया था बल्कि फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया गया था. सेंसर बोर्ड ने ट्रेलर रिजेक्ट करने की खबरों को भ्रामक बताते हुए इन्हें खारिज कर दिया था. चलिए यहां जानते हैं विवादित फिल्म ‘72 हूरें’ कब और कहां देख सकते हैं और इसकी स्टारकास्ट क्या है?
फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट
‘72 हूरें’ धर्मांतरण और आतंकवाद की काली दुनिया के भयावह सच को उजागर करती है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुई था जिसमें दिखाया गया है कि कैसे आतंकवादी पहले मासूम लोगों का ब्रेनवॉश करते हैं और फिर उन्हें दूसरों की जान लेने पर मजबूर करते हैं. फिल्म में पवन मल्होत्रा हाकिम अली के रोल में और आमिर बशीर बिलाल अहमद के रोल में नजर आएंगे.
‘72 हूरें’ कब होगी रिलीज?
‘72 हूरें’ विवादों घिरी हुई है ऐसे में इस फिल्म की रिलीज का भी बेसब्री से इंतजा हो रहा है. बता दें कि ये फिल्म सिनेमाघरों में 7 जुलाई को रिलीज होगी. इसी के साथ बता दें कि यह फिल्म हिंदी के अलावा अंग्रेजी, बंगाली, भोजपुरी, कन्नड़, कश्मीरी, मलयालम, मराठी, पंजाबी, तमिल, तेलुगू में भी रिलीज होगी.इस फिल्म को संजय पूरन सिंह चौहान ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म टीजर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में कहा है जा रहा है फिल्म का कंटेंटे एक विशेष समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है. बता दें कि 'द केरला स्टोरी' के बाद आतंकवाद पर बनी ‘72 हूरें’ दूसरी विवादित फिल्म है.
ये भी पढ़ें:- Ram Charan की बेटी का आज होगा नामकरण, घर में ऐसे चल रही तैयारी, पत्नी उपासना ने वीडियो शेयर कर दिखाई झलक