72 Hoorain Trailer: सेंसर बोर्ड की आपत्ति के बावजूद '72 हूरें' का ट्रेलर रिलीज, जानिए किस सीन की वजह से नहीं मिला सर्टिफिकेट
72 Hoorain Trailer Out: आतंकवाद पर बनी फिल्म 72 हूरें का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया. जानें क्यों इसके ट्रेलर को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया था.
72 Hoorain Trailer Out: संजय पूरन सिंह की फिल्म 72 हूरें का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया है. आपको बता दें कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के ट्रेलर को क्लियर नहीं किया था, फिर भी मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है. फिल्म के को-प्रोड्यूसर अशोक पंडित का कहना है कि ट्रेलर में एक डेड बॉडी का पैर दिखाया गया है. इसी से सेंसर बोर्ड को आपत्ति है. सेंसर बोर्ड ने इस सीन को हटाने के लिए कहा था. हालांकि ट्रेलर से इस सीन को हटाया नहीं गया है.
कैसा है ट्रेलर
यह फिल्म आतंकवाद की क्रूर सच्चाई को दिखाता है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे आतंकवादी पहले लोगों का ब्रेनवॉश करते हैं और उसके बाद दूसरों की जान लेने पर मजबूर करते हैं. फिल्म में पवन मल्होत्रा हाकिम अली के रोल में और आमिर बशीर बिलाल अहमद के रोल में नजर आएंगे.
कब रिलीज होगी फिल्म
फिल्म के ट्रेलर को सिर्फ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है. इसे थिएटर में नहीं दिखाया जाएगा. फिल्म 7 जुलाई को रिलीज होने वाली है. यह फिल्म हिंदी के अलावा अंग्रेजी, बंगाली, भोजपुरी, कन्नड़, कश्मीरी, मलयालम, मराठी, पंजाबी, तमिल, तेलुगू में भी रिलीज होगी.
अशोक पंडित का बयान
फिल्म के ट्रेलर को पास नहीं करने पर अशोक पंडित ने पीटीआई से कहा था- 72 हूरें के मेकर्स इस बात से शॉक्ड हैं कि सेंसर बोर्ड ने हमारी फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है. एक तरफ आपने फिल्म को नेशनल अवॉर्ड दिया है और दूसरी तरफ इसी फिल्म के ट्रेलर को आप सर्टिफिकेट नहीं दे रहे हैं. हमें लगता है कि CBFC के साथ कोई समस्या है. हम CBFC के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने निवेदन करते हैं कि जिन्होंने ऐसा मजाकिया फैसला लिया है, वह उन्हें निकाल दें.
यह भी पढ़ें: