नई दिल्ली: बिहार के सिनेमा प्रेमियों के लिए महत्वपूर्ण बोधिसत्व अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 2017 पटना में 16 फरवरी से आयोजित किया जाएगा. आठ दिन चलने वाले इस महोत्सव में 125 से अधिक फिल्में दिखाई जाएंगी. यह जानकारी ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी. फाउंडेशन की हेड स्नेहा राउत्रे ने कहा कि इस दौरान बॉलीवुड और हॉलीवुड के सैकड़ों नामचीन सितारे मौजूद रहेंगे.
इस महोत्सव का आयोजन 'बिहार: इक विरासत' टैगलाइन के साथ शुरू किया जाएगा. राउत्रे ने कहा कि ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन (जीएसएफ) आज ग्रामीण क्षेत्रों में कैंसर का पता लगाने के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है, और जीएसएफ अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर चुका है.
अभिनेता विनीत कुमार ने कहा कि बिहार में दर्शकों को फिल्म के प्रति और रुझान पैदा करना ही इसका मकसद है. महोत्सव के निदेशक पंकज श्रेयस्कर ने कहा कि फिल्म महोत्सव के दौरान 122 देशों से 3543 फिल्मों की एंट्री मिली है, जिसमें से 100 से अधिक फिल्में दिखाई जाएंगी. इनमें फीचर फिल्म, डॉक्यूमेंट्री और शॉर्ट्स श्रेणी की फिल्में शामिल होंगी.
उन्होंने कहा कि इनमें भारत, ईरान, अमेरिका, फ्रांस, इटली, स्पेन, ब्रिटेन, तुर्की, रूस, ब्राजील, जर्मनी, अर्जेटीना, बांग्लादेश, कनाडा, पुर्तगाल, ऑस्ट्रिया, मेक्सिको, पोलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, आदि देशों की फिल्में शामिल हैं. इसके साथ ही कई छोटे देश इस महोत्सव में पहली बार भाग ले रहे हैं.
उन्होंने कहा कि केतन मेहता, विनीत कुमार, अदूर गोपाल कृष्णन, शत्रुघ्न सिन्हा, श्याम बेनेगल जैसे प्रतिष्ठित लोग अपनी भागीदारी के लिए सहमति जता चुके हैं. वहीं, एटामि बोरजाम, (क्रोएशिया), मारिया कार्ला लोस (ऑस्ट्रिया), अनोमा राजकरुणा (श्रीलंका) और एंटोनियो उरानो (ब्राजील) ने जूरी सदस्य के रूप में भागीदारी की पुष्टि की है. इस कार्यक्रम में 2000 से अधिक प्रतिनिधियों और 10 लाख लोगों के हर दिन आने की उम्मीद है.
बिहार राज्य फिल्म विकास और वित्त निगम लिमिटेड के चेयरमैन गंगा कुमार ने कहा कि इस तरीके के आयोजन से शहर और राज्य की गरिमा बढ़ती है.