Ranveer Singh And Deepika Padukone Movie 83 Total Collection: फिल्मों और क्रिकेट का हमारे देश के लोगों में जबरदस्त क्रेज दिखाई देता है. ऐसे में अगर कोई फिल्म क्रिकेट पर आधारित बनाई जाती है तो लोगों की उम्मीद उससे और भी ज्यादा बढ़ जाती है. कबीर खान (Kabir Khan) की मच अवेटेड फिल्म 83 (83 Movie) का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. इसी वजह से मेकर्स ने भी लंबा इंतजार किया और जैसे ही सिनेमाघर खुले उन्होंने फिल्म (83 Movie Release) को रिलीज करने की घोषणा की. हालांकि फिल्म (83 Movie Collection) के कलेक्शन को लेकर अभी तक जो आंकडे़ सामने आए हैं वो ज्यादा संतोषजनक नहीं है. ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है कि फिल्म के कलाकारों ने खूब प्रमोशन किया था और फिल्म समीक्षकों ने कहानी से लेकर कास्ट की एक्टिंग तक को खूब सराहा था.
रणवीर सिंह 83 में (Ranveer Singh Movie 83) अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं फिल्म की कहानी 1983 (1983 World Cup) में भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड पर बेस्ड है. पहले दिन 83 ने (83 First Day Collection) 12.64 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म का प्रदर्शन मल्टीप्लेक्स में अच्छा है हालांकि छोटे शहरों में निराशाजनक है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दूसरे दिन फिल्म (83 Movie 2nd Day Collection) की कमाई में 30 से 35 फीसदी की उछाल हुई है और लगभग फिल्म ने (83 Movie Total Collection) 16 करोड़ कमा लिए हैं. इस तरह दोनों दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 28 करोड़ का बिजनेस किया है. फिल्म का ये शुरुआती आकंड़ा है जिसमें आगे मामूली फेरबदल देखने को मिल सकता है.
क्रिसमस (Christmas) की छुट्टी थी शनिवार को ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि इस दिन 83 की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. हालांकि ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला. इन दिनों सिनेमाघरों में स्पाइडर-मैन: नो वे होन और पुष्पा (Pushpa) लगी हुई है. दूसरा हफ्ता है दोनों फिल्मों का इसके बावजूद भी काफी अच्छा कलेक्शन देखने को मिल रहा है. ऐसे में 83 की (83 Movie) मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. अगर हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों से 83 की तुलना करें तो कमाई के मामले में उनके आस-पास भी नहीं है. सूर्यवंशी (Sooryavanshi) ने दो दिनों में 50 करोड़, पुष्पा (Pushpa) ने दो दिनों में 100 करोड़ और स्पाइडर मैन (Spider Man: No Way Home) ने दो दिनों में 55 करोड़ की कमाई की है.