83 Movie Premiere: 83 के प्रीमियर के दौरान Ranveer Singh हुए आउट ऑफ कंट्रोल, कैमरे की परवाह किए बिना Deepika Padukone को किया किस
Ranveer Deepika Video: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की अपकमिंग फिल्म 83 का हाल ही में प्रीमियर रखा गया था. इस दौरान रवणीर अपनी पत्नी पर जमकर प्यार लुटाते हुए दिखे.
Ranveer Singh And Deepika Padukone Romantic Video Viral: फिल्म 83 (83 Movie) की प्रीमियर नाइट बेहद धमाकेदार रही. बॉलिवुड स्टार्स की खास शिरकत ने इस महफिल में चार चांद लगा दिए. जिसका सबूत प्रीमियर नाइट की वायरल वीडियोस में दिखाई दे रहा है. बीती रात हुई इस पार्टी की कई वीडियोज वायरल हुईं है , लेकिन जिस विडीयो ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था वो थी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Ranveer Singh And Deepika Padukone) की रोमांटिक वीडियो. वायरल हो रही वीडियो में दीपिका (Deepika) अपने पति रणवीर (Ranveer) के साथ हार्डी संधु (Hardy Sandhu) के हिट सॉन्ग बिजली पर कमर थिरकाती नजर आ रहीं हैं. दोनों को एक दूसरे की बाहों में झूमता हुआ देखा जा सकता है. दीपवीर(Deepveer) की इस केमिस्ट्ररी के फैंस दिवाने हैं. दोनों की ये रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
इस वीडियो को दीपिका और रणवीर (Deepika And Ranveer Fan Page) के फैन पेज ने शेयर की है. रणवीर और दीपिका (Ranveer And Deepika) अक्सर सोशल मीडिया पर PDA करते नजर आते हैं . दीपिका (Deepika) जितनी शर्मीली हैं उससे उलट रणवीर (Ranveer) उतने ही ज्यादा मस्तीखोर. रेड कार्पेट पर एंट्री करते वक्त दीपिका और रणवीर ने कैमरे के सामने कई खूबसूरत पोज दिए, वहीं रणवीर को तो आप सब जानते ही हैं उन्हें जहां कहीं भी अपनी ब्यूटीफुल वाइफ को स्पेशल फील कराने का मौका मिलता है, वो वहां चौका मारने से पीछे नहीं हटते और इस बार भी ठीक ऐसा ही हुआ. दीपिका की खूबसूरती के दिवाने रणवीर खुदको अपनी बीवी को किस करने से रोक नहीं पाए.
View this post on Instagram
रणवीर (Ranveer) का ये प्यार देख दीपिका (Deepika) के चहेरे की मुस्कान सातवें आसमान पर थी. दोनों की जोड़ी काफी क्यूट लग रही थी.वहीं बात करें दीपिका और रणवीर के लुक की तो रणवीर ऑल वाइट लुक में नजर आए तो वहीं दीपिका ने नेवी ब्लू कलर का गाउन कैरी किया हुआ था. इस प्रीमियर नाइट में सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स ही इनवाइटेड नहीं थे बल्की इस पार्टी में दीपिका की फैमिली के साथ -साथ कई क्रिकेटर्स भी इनवाइटेड थे. पार्टी की शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाईं हुईं हैं.