फिल्म '83' की रिलीज के बाद Ranveer Singh बने Santa, बच्चों में बांटे तोहफे
83 Movie Promotion: जुहू स्थित पीवीआर सिनेमा (PVR Cinema) में सभी बच्चों ने '83' का लुत्फ उठाया और फिर फिल्म के खत्म होने के बाद सभी बच्चों को मिला अनूठा सरप्राइज.
अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer singh) की 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup) की जीत पर आधारित फिल्म '83' इसी शुक्रवार को रिलीज हुई है. फिल्म की रिलीज के एक दिन बाद यानि शनिवार को क्रिसमस के दिन रणवीर खुद सैंटा (Santa) बन गये और बच्चों में तरह तरह के गिफ्ट्स बांटे.
मुम्बई के 'विप्ला फाउंडेशन' के बच्चों को रणवीर सिंह की फिल्म '83' दिखाई गई है. जुहू स्थित पीवीआर सिनेमा (PVR Cinema) में सभी बच्चों ने '83' का लुत्फ उठाया और फिर फिल्म के खत्म होने के बाद सभी बच्चों को मिला अनूठा सरप्राइज.
फिल्म देखकर निकले सभी बच्चों ने सैंटा की लाल कैप पहन रखी थी. फिल्म में रणबीर सिंह को कपिल देव (Kapil Dev) के रूप में देखकर बेहद खुश नजर आ रहे बच्चों के सामने रणवीर ने भी सैंटा कैप पहनकर 'विप्ला फाउंडेशन' के सभी बच्चों के साथ तस्वीरें खिंचवाई और सैंटा बनकर उन्हें तरह-तरह के तोहफों से नवाजा, जिससे बच्चों की खुशी दोगुनी हो गई.
रणवीर ने इस खास मौके का जश्न मनाने के लिए बच्चों के साथ हंसी-खुशी केक भी काटा और बच्चों से प्रत्यक्ष मुलाकात के जरिए उनके अनुभवों को यादगार पलों में तब्दील कर दिया. उल्लेखनीय है कि कबीर खान (Kabir Khan) निर्देशित फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज की गई है. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 12.64 करोड़ रुपये का तो वहीं विदेशी बॉक्स पर कुल 11.79 करोड़ रुपये का कारोबार किया.