Govinda Flop Filmy Career: 100 साल से ज्यादा सिनेमा के इतिहास में बॉलीवुड पर कई सितारों ने राज किया है. उनमें से एक नाम है गोविंदा (Govinda). 90 के दशक में उनके स्टारडम के आगे सभी स्टार्स फीके पड़ गए थे. एक दौर चला था जब हर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सिर्फ और सिर्फ गोविंदा के साथ काम करना चाहते थे क्योंकि उनकी हर फिल्म हिट होती थी, लेकिन अब वो दौर खत्म हो चुका है. कभी सुपरस्टार कहलाने वाले गोविंदा सिल्वर स्क्रीन से पूरी तरह गायह ही हो गए हैं.
डेब्यू के बाद साइन की 70 फिल्में
आपको जानकर हैरानी होगी कि गोविंदा ने अपनी डेब्यू फिल्म के बाद एक साथ लगभग 6 दर्जन फिल्में साइन की थीं. ऐसा करने वाले वह इकलौते स्टार हैं. आज तक उनका ये रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है और ना कोई तोड़ पाएगा. साल 1986 में गोविंदा ने 'लव 86' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. इसके बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे और उन्होंने एक साथ लगभग 70 फिल्में साइन की थीं.
धीरे-धीरे खत्म हो गया स्टारडम
एक वक्त आया जब गोविंदा का धीरे-धीरे स्टारडम खत्म हो गया. साल 2007 में गोविंदा फिल्म 'पार्टनर' में दिखे थे, जिसमें सलमान खान लीड हीरो थे. वहीं, गोविंदा को ठीक-ठाक स्पेस मिला था. डेविड धवन के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में 'पार्टनर' ने लगभग 100 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, जो उस वक्त का एक बड़ा रिकॉर्ड है.
2007 के बाद फ्लॉप हुईं सारी फिल्में
सुपरहिट फिल्म 'पार्टनर' के बाद गोविंदा ने काफी फिल्में कीं, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. 'मनी है तो हनी है', 'चल चला चल', 'लाइफ पार्टनर', 'डू नॉट डिसटर्ब', 'नॉटी@40', 'लूट', 'दीवाना मैं दीवाना', 'किल दिल', 'हैप्पी एंडिंग', 'आ गया हीरो' और 'फ्राई डे' जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर या तो फ्लॉप हुई हैं या फिर डिजास्टर. पिछले 16 साल से गोविंदा एक हिट मूवी के लिए तरस रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 2018 में लगा खत्म हो गया करियर! 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर की ऐसी वापसी, दे डाली 2200 Cr कमाने वाली 2 फिल्में