Shah Rukh Khan से पहले इस 90s के सुपरस्टार को ऑफर हुई थी ये सुपरहिट फिल्म, आज भी है छोड़ने का मलाल
Shah Rukh Khan Was Not First Choice For Darr: साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म 'डर' के लिए शाहरुख खान नहीं बल्कि 90s का ये सुपरस्टार मेकर्स की पहली पसंद थे, लेकिन उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया था.
![Shah Rukh Khan से पहले इस 90s के सुपरस्टार को ऑफर हुई थी ये सुपरहिट फिल्म, आज भी है छोड़ने का मलाल 90s Superstar Rahul Roy was first choice for 1993 Darr not Shah Rukh khan Aashiqui actor still regrets losing it Shah Rukh Khan से पहले इस 90s के सुपरस्टार को ऑफर हुई थी ये सुपरहिट फिल्म, आज भी है छोड़ने का मलाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/30/0a47dc4c3d26377caba29c23f13ec0e61701345071243357_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shah Rukh Khan Was Not First Choice For Darr: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज बॉलीवुड पर राज करते हैं. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अब 1000 करोड़ से ज्यादा कमाई करती हैं. 2023 में रिलीज हुईं 'जवान' (Jawan) और 'पठान' (Pathaan) इसका उदाहरण हैं. ये बात तो सभी को पता है कि यश चोपड़ा (Yash Chopra) की फिल्म 'डर' (Darr) ने शाहरुख खान को सुपरस्टार बनाया है, लेकिन बहुत लोगों को ये जानकारी नहीं होगी कि फिल्म में शाहरुख खान का निगेटिव रोल 90s के एक सुपरस्टार को दिमाग में रखकर लिखा गया था. वह हैं राहुल रॉय (Rahul Roy).
राहुल रॉय को आज भी है फिल्म छोड़ने का पछतावा
यश चोपड़ा की फिल्म 'डर' आमिर खान और सलमान खान को भी ऑफर हुई थी, लेकिन निगेटिव किरदार के चलते दोनों सितारों ने इसमें काम करने से मना कर दिया था. शाहरुख खान से पहले 'डर' राहुल रॉय को भी मिली थी, लेकिन किसी वजह से वह फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए थे और आज भी उन्हें इस फिल्म को छोड़ने का पछतावा है.
View this post on Instagram
राहुल रॉय ने रिजेक्ट कर दी थी सुपरहिट मूवी 'डर'
'द कपिल शर्मा शो' के एक एपिसोड में अर्चना पूरन सिंह ने राहुल रॉय से पूछा कि ऐसा कोई रोल है, जिसे रिजेक्ट करने के बाद आपको बहुत पछतावा हुआ हो? इसके जवाब में एक्टर ने बताया, 'एक फिल्म आई थी मेरे पास. यश चोपड़ा जी और राइटर हनी त्रेहान जी से बात हुई. वो फिल्म बाद में डर नाम से बनी थी. राहुल का जो किरदार था, जिसे शाहरुख जी ने किया उसे मेरे लिए लिखा गया था. उसे ना करने का मुझे बहुत पछतावा हुआ था'.
'डर' ने शाहरुख खान को बनाया सुपरस्टार
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'डर' साल 1993 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ की थी. 'डर' में शाहरुख खान के अलावा सनी देओल (Sunny Deol), जूही चावला (Juhi Chawla) ने भी काम किया थ. इसके निर्देशक यश चोपड़ा थे. यही वो फिल्म है जिसकी कामयाबी ने शाहरुख खान को सुपरस्टार बना दिया था. एक्टर को बेस्ट निगेटिव रोल के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था. वहीं, 'डर' ने बेस्ट पॉपुलर प्रोवाइडिंग व्होलसम एंटरटेनमेंट का नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)