नई दिल्ली: डॉल्बी थिएटर में आयोजित हुए 90वें ऑस्कर समारोह का समापन हो गया है. इस समारोह के दौरान बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड 'द शेप ऑफ वॉटर' को दिया गया. वहीं बेस्ट लीड एक्ट्रेस का अवॉर्ड फ्रान्सेस मैकडॉरमैंड को मिला. उन्हें ये अवॉर्ड 'थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड इबिंग, मिसौरी' में उनके शानदार अभिनय के लिए दिया गया. वहीं 'डार्केस्ट आवर' के लिए गैरी ओल्डमेन को बेस्ट लीड एक्टर का अवॉर्ड दिया गया.
ये अवार्ड समारोह अपने 90वें साल में है. समारोह में सबसे पहले पहुंचने वालों में ऑस्कर पुरस्कार विजेता जेनिफर लॉरेंस रहीं. इस दौरान वो काफी मस्ती करती दिखाई दीं. रेड कार्पेट पर उन्हें देख कर सभी मंत्रमुग्ध हो गए. इस साल 'द शेप ऑफ वॉटर' को ऑस्कर के लिए सबसे ज्यादा 13 अलग-अलग कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया था.
इससे पहले ऑस्कर पुरस्कारों के इतिहास में 'ऑल अबाउट इव', 'टाइटैनिक' और 'ला ला लैंड' सबसे ज्यादा नॉमिनेशन वाली फिल्में रह चुकी हैं. 'द शेप ऑफ वॉटर' के साथ-साथ इस बार 'मडबाउंड' को पांच कैटेगरी और 'गेट आउट' को चार अलग-अलग कैटेगरी के लिए ऑस्कर के नॉमिनेट किया गया था.
OSCAR 2018: 'द शेप ऑफ वॉटर' को सबसे अधिक कैटेगरी में नॉमिनेशन, देखें पूरी लिस्ट
यहां पढ़ें, किसे क्या मिला
10:15 AM: बेस्ट फिल्म- 'द शेप ऑफ वॉटर'
Major Highlight: ऑस्कर के दौरान बॉलीवुड दिग्गज श्रीदेवी और शशि कपूर को भी याद किया गया. शशि कपूर का निधन दिसंबर 2017 में 79 साल की उम्र में हो गया था. जबिक श्रीदेवी ने 24 फरवरी 2018 में 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. ऑस्कर इवेंट के मेमोरियन सेग्मेंट में ऑस्कर ने इस साल दुनिया को अलविदा कहने वाले सभी सितारों को श्रद्धांजलि दी हैं.
10:04 AM: बेस्ट लीड एक्ट्रेस- फ्रान्सेस मैकडॉरमैंड को 'थ्री बिलबोर्ड्स ऑउटसाइड इबिंग, मिसौरी' के लिए
9:57 AM: बेस्ट लीड एक्टर- गैरी ओल्डमेन को 'डार्केस्ट अवर' के लिए
9:45 AM: बेस्ट डायरेक्टर- 'द शेप ऑफ वॉटर' के लिए गिलर्मो डेल टोरो
9: 33 AM: बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग- 'कोको' के गाने 'रिमेंबर मी' के लिए क्रिस्टन एंडरसन लोपेज और रॉबर्ट लोपेज
9: 30 AM: बेस्ट ओरिजनल स्कोर- 'द शेप ऑफ वॉटर' के लिए अलेक्जेंडर डिस्प्लेट को
9: 28 AM: बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- 'ब्लेड रनर 2049' के लिए रोजर ए. डिकिन्स को
9: 18 AM: बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले- 'गेट आउट' के लिए जॉडन पीले को
9: 00 AM: बेस्ट अडेप्टिड स्क्रीनप्ले- 'कॉल मी बाय योर नेम' के लिए जेम्स आइवरी को
8: 50 AM: बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट- 'द साइलेंट चाइल्ड'
8: 45 AM: बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट- 'हैवन इज अ ट्रैफिक ऑन द 405' को
8: 35 AM: बेस्ट विजुअल इफेक्ट- 'ब्लेड रनर' के लिए जॉन नेल्सन, जर्ड नेफजर, पॉल लेमबर्ट, रिचर्ड आर. होवर
8: 15AM: बेस्ट फिल्म एडिटिंग- 'डनकिर्क' के लिए ली स्मिथ को
8:09 AM: बेस्ट एनिमेटेड फिल्म- 'कोको', ली उनकिर्च और डार्ला के एंडरसन
8:05 AM: बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म-'डियर बास्केटबॉल' के लिए ग्लेन केन और कोबी ब्रायंट को
7:55 AM: बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म- चिली की 'अ फैंटास्टिक वूमन'
7:48 AM: बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- 'द शेप ऑफ वॉटर' के लिए पॉल डेनहैम ऑस्टरबेरी, शेन विआऊ और जेफ्री ए. मेल्विन
7:42 AM: बेस्ट साउंड मिक्सिंग- 'डनकिर्क' के लिए ग्रैग लैंडेकर, गैरी ए. रिज्जो और मार्क वाइनगार्टन
7:35 AM: बेस्ट साउंड एडिटिंग- 'डनकिर्क' के लिए रिचर्ड किंग और एलेक्स गिब्सन
7:26 AM: बेस्ट डॉक्यूमेंट्री- 'इकारस' के लिए ब्रियान फोगेल और डैन कोगन को
7:20 AM: बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- 'फैंटम थ्रेड' के लिए मार्क ब्रिजेस को
7:08 AM: बेस्ट मेकअप ऐंड हेयरस्टाइलिंग- 'डार्केस्ट ऑर' के लिए काजुहिरो सुजी, डेविड मेलिनॉस्की और लुसी सिबिक को
7:00 AM: बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- सैम रॉकवैल को 'थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौरी' के लिए