Oscar Awards 2019: 10 साल बाद मिला भारतीय फिल्म को ऑस्कर, यहां देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट
साल 2019 का ऑस्कर अवॉर्ड समारोह का समापन हो गया है. इसका आयोजन कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में किया गया है. 91वें समारोह के दौरान ओलिविया कोलमैन को बेस्ट एक्ट्रेस,रैमी मालेक को बेस्ट एक्टर और 'रोमी' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला.
Oscar Awards 2019: डॉल्बी थिएटर में आयोजित हुए 91वें ऑस्कर समारोह का समापन हो गया है. इस समारोह के दौरान बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड 'ग्रीन बुक' को दिया गया. वहीं बेस्ट लीड एक्ट्रेस का अवॉर्ड ओलिविया कोलमैन को मिला. उन्हें ये अवॉर्ड 'द फेवरिट' में उनके शानदार अभिनय के लिए दिया गया. वहीं 'बोहेमियन रैपसोडी' के लिए रैमी मालेक को बेस्ट लीड एक्टर का अवॉर्ड दिया गया.
ये अवार्ड समारोह अपने 91वें साल में है. इस बार ऑस्कर भारत के लिए खास रहा है. इस बार दस साल बार किसी भारतीय फिल्म को ऑस्कर मिला. भारत में मासिक धर्म से जुड़ी वर्जनाओं पर आधारित फिल्म 'पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस' को डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट की कैटेग्री में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है. रेड कार्पेट पर भी सितारें काफी मस्ती करती दिखाई दिए. रेड कार्पेट पर प्रियंका चोपड़ा को देख कर सभी मंत्रमुग्ध हो गए.
इस साल 'रोमा' को ऑस्कर के लिए सबसे ज्यादा 10 अलग-अलग कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया था. इससे पहले ऑस्कर पुरस्कारों के इतिहास में 'ऑल अबाउट इव', 'टाइटैनिक' और 'ला ला लैंड' सबसे ज्यादा नॉमिनेशन वाली फिल्में रह चुकी हैं.
Look who stopped by the #Oscars Thank You Cam, presented by @Cadillac! Best Documentary Short winners for Period. End of Sentence. #KeepRising pic.twitter.com/NssJfSPkI3
— The Academy (@TheAcademy) February 25, 2019
यहां देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट-
- बेस्ट फिल्म: ग्रीन बुक - बेस्ट डायरेक्टर: अल्फोंसो क्यूरों (फिल्म- रोमा) - बेस्ट एक्ट्रेस: ओलिविया कोलमैन (फिल्म- द फेवरिट) - बेस्ट एक्टर: रमी मालेक (फिल्म- बोहेमियन रैपसोडी) - बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग: शैलो (अ स्टार इज बोर्न) - बेस्ट ओरिजनल स्कोर: ब्लैक पैंथर - बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले: ब्लैकक्लैंसमैन - बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले: ग्रीन बुक - लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म: स्किन - बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स: फर्स्ट मैन- पॉल लैंबर्ट, इयान हंटर, ट्रिस्टन मायल्स और जे डी श्वाल्म - डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सबजेक्ट: पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस- रायका जेहताबची और मेलिसा बर्टन - एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म: बाओ - बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म: स्पाइडर मैन: इनटू द स्पाइडर वर्स - बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: मरशैला अली- फिल्म 'ग्रीन बुक' - बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म: रोमा-मैक्सिको - साउंड मिक्सिंग: बोहेमियन रैपसोडी- पॉल मैसी, टिम कैवागिन और जॉन कैसली - बेस्ट साउंड एडिटिंग: बोहेमियन रैपसोडी- जॉन वारहर्स्ट और नीना हार्टस्टोन - बेस्ट सिनेमैटोग्राफी: रोमा- अल्फांसो क्वारोन - बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन: ब्लैक पैंथर- हेन्ना बीचर, जे हार्ट - बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन: ब्लैक पैंथर-रुथ ई. कार्टर - मेकअप एंड हेयरस्टाइल: वाइस -ग्रेग कैनॉम, केट बिस्को और पेट्रीसिया डेहाने - बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर: फ्री सोलो - बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: रेजिना किंग- फिल्म 'इफ बील स्ट्रीट कुड टॉक'