By: एजेंसी | Updated at : 22 Jan 2019 08:09 AM (IST)
मुंबई: अभिनेता अनुपम खेर की फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के साथ ही विक्की कौशल की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' भी रिलीज हुई थी. अब अनुपम खेर ने विक्की कौशल की फिल्म देखी है और उस पर अपना रिएक्शन दिया है. फिल्म देखने के बाद अनुपम खेर ने विक्की कौशल का 'कलाकारों की दुनिया' में स्वागत किया है.
अनुपम ने सोमवार को ट्वीट किया, "कलाकारों' की दुनिया में स्वागत है. 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' में आपका काम शानदार है. वास्तविक, प्रभावशाली और एक परफॉर्मर."
ड्रेस पर ट्रोल करने वालो को आयशा शर्मा ने दिया मुंहतोड़ जवाब, "तुम ऐसे कपड़े नहीं पहन सकते
अनुपम ने आगे कहा, "आप जितना ज्यादा अपने काम को मुश्किल बनाते हैं, उतना ही ज्यादा सीखने को मिलता है. हमेशा प्यार और शुभकामनाएं."
Dear @vickykaushal09 ! Welcome to the ‘actors’ world. You are FANTASTIC in #UriTheSurgicalStrike. Real, gutsy and a performer. Remember!! You are your own competition. The more difficult you make your jo, the more you will explore it. Love and best wishes always.🙏😍 pic.twitter.com/grlvt3QxSn
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 21, 2019
फिल्म 2016 में भारतीय सेना द्वारा अंजाम दिए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. ये फिल्म काफी पसंद की जा रही है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
इस महीने की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म में यामी गौतम भी हैं.
11 करोड़ में बनी इस फिल्म से आया था बॉक्स ऑफिस पर भूकंप, बात 1997 की है, जब हर कोई हो गया था हंसते-हंसते पागल!
Shah Rukh Khan ने नहीं की इस साल एक भी फिल्म, फिर भी इस मामले में सलमान खान और अमिताभ जैसे एक्टर हैं कोसों पीछे
प्रभास पर जरीना वहाब: आदित्य पंचोली की वाइफ चाहती हैं अगले जन्म में 'बाहुबली' एक्टर जैसा बेटा, यहां जानिए वजह
Vanvaas Song Out: 'वनवास' का दिल को छू लेने वाला एंथम 'बंधन' हुआ रिलीज, दिलों को जोड़ती है खूबसूरत गाने की धुन
स्टार किड्स VS आउटसाइडर्स पर अनन्या पांडे: बताए फिल्मी बैकग्राउंड से होने के नुकसान, बातचीत में शाहरुख का भी लिया नाम
Maharashtra CM News: 'लाडला भाई' मेरे लिए किसी भी पद से बड़ा, दिल्ली पहुंचने पर बोले एकनाथ शिंदे
Anupamaa के सेट पर हुई थी क्रू मेंबर की दर्दनाक मौत, अब फैमिली को मिला 10 लाख का मुआवजा
जींद और सोनीपत के बीच चलेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, RDSO ने जारी की पहली तस्वीर
“लैब टू लैंड“ के कांसेप्ट पर काम कर रही सरकार, कृषि मंत्री ने कहीं ये बड़ी बात