By: एजेंसी | Updated at : 26 Oct 2018 09:33 PM (IST)
रायपुर: छत्तीसगढ़ के लेखक और पत्रकार पारितोष चक्रवर्ती ने फिल्म 'बधाई हो' के निर्माता, निर्देशक और लेखक पर उनकी कहानी चुराकर फिल्म बनाने का आरोप लगाया है. पिछले सप्ताह रिलीज हुई फिल्म 'बधाई हो' के निर्माता, निर्देशक और लेखक के खिलाफ चक्रवर्ती ने रायपुर के पंडरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
पंडरी थाने के प्रभारी सोनल ग्वाला के मुताबिक, लिखित शिकायत मिली है और उस पर जांच की जा रही है. उन्होंने कहा, "शिकायत में पारितोष चक्रवर्ती ने आरोप लगाया है कि 19 साल पहले प्रकाशित उनके कहानी संग्रह 'घर बुनते हुए' में शामिल 'जड़' नामक कहानी को चुरा कर फिल्म 'बधाई हो' बनाई गई है."
उन्होंने कहा है कि वर्ष 1998 में आनंद बाजार पत्रिका समूह की पत्रिका सुनंदा और हिन्दी साप्ताहिक पत्रिका कादम्बिनी में 'जड़' कहानी का बांग्ला अनुवाद छपा था. इस कहानी को बिना अनुमति फिल्म में हूबहू कॉपी किया गया है.
उल्लेखनीय है कि पिछले 19 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म 'बधाई हो' का निर्माण विनीत जैन, आलिया सेन, हेमंत भंडारी ने कियाा है और निर्देशन अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने किया है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, नीना गुप्ता और सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर रही है.
सलमान खान की शूटिंग साइट पर घुसा अनजान शख्स, पूछताछ में दी धमकी, कहा- 'बिश्नोई को बोलूं क्या'
Watch: अक्षय कुमार ने शादी में गाया 'मुझ में तू' गाना, दूल्हा-दुल्हन पर लुटाया प्यार
Pushpa 2 Movie Release Live: ओपनिंग डे पर 'पुष्पा' 2 मचाएगी गदर, सारे रिकॉर्ड तोड़ महा बंपर ओपनिंग कर सकती है अल्लू अर्जुन की फिल्म!
इस फिल्म में चंकी पांडे से ज्यादा मिली थी बंदर को फीस, मुंबई के 5 स्टार होटल में था रहा
निम्रत कौर को मिल गया है नया साथी, अभिषेक बच्चन के साथ अफेयर को लेकर थी सुर्खियों में
'दादा को सुबह-शाम शपथ लेने का अनुभव है', अजित पवार पर एकनाथ शिंदे के बयान से लगे ठहाके, वीडियो वायरल
रेड डीपनेक टॉप में छलका संजीदा शेख का हुस्न, सामने आईं ऐसी-ऐसी तस्वीरें, नजरें हटाना हुआ मुश्किल
Watch: U19 एशिया कप में दिखी MS Dhoni की झलक, हरवंश सिंह ने दिखाया 'नो-लुक स्टंप' का कमाल!
बैंकर, सिंगर या एक्टर! कौन हैं देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता, पति से भी ज्यादा है कमाई