By: एबीपी न्यूज़/एजेंसी | Updated at : 27 Sep 2018 09:18 AM (IST)
नई दिल्ली: फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली अनुष्का शर्मा का कहना है वह अभिनेता के साथ काफी सहज महसूस करती हैं. ये अभिनेत्री 2012 में ‘जब तक हैं जान’ और 2017 में फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ फिल्म में शाहरुख के साथ नजर आईं थी और इस साल के अंत में फिल्म ‘जीरो’ में भी दोनों साथ नजर आएंगे.
अनुष्का ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘मुझे लगता है मेरी जिंदगी में शाहरुख एक ऐसे इंसान हैं जिनकी मैं बेहद कद्र करती हूं. वह एक ऐसे इंसान हैं जो पहली फिल्म से मेरे साथ काफी नम्र रहे हैं. मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्षों में एक इंसान के तौर पर भी उनमें काफी बदलाव आया है.’’
उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि अब मैं उनके साथ काफी सहजता से बात कर पाती हूं इसलिए मुझे लगता है कि हमारे रिश्ते में बदलाव आया है. जबकि पहली फिल्म के दौरान मैं शाहरुख से काफी डरी हुईं थीं.''
फिल्म ज़ीरो के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ''ये फिल्म शाहरुख के बच्चे की तरह है. इस फिल्म के साथ उनका इतनी गहराई से जुड़े होना बहुत प्रेरणादायक है.''
बता दें कि अनुष्का की आने वाली फिल्म ‘सुई धागा’ है जो इस शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इसमें उनके साथ वरुण धवन नजर आएंगे.
Singham Again Collection Day 10: 'सिंघम अगेन' ने आज पा लिया नया मुकाम, सिर्फ 10 दिनों में अजय देवगन के नाम एक और रिकॉर्ड!
लोगों के बीच 'मसीहा' नाम से फेमस Sonu Sood के नाम बड़ी उपलब्धि, थाईलैंड ने दिया ये खास मौका
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 10: 'भूल भुलैया 3' बनी कार्तिक आर्यन की पहली 200 करोड़ी फिल्म, जानें टोटल कमाई
'हमने क्लैश से बचने की बहुत कोशिश की...', 'भूल भुलैया 3' के साथ टकराव पर बोले 'सिंघम अगेन' डायरेक्टर
जब सेट पर 10 मिनट लेट पहुंचे Amitabh Bachchan तो फिल्ममेकर ने पूरे क्रू के सामने लगाई डांट
'नहीं संभल रहा तो हमें दे दें, सिर्फ 10 दिन में...', दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर AAP का BJP पर हमला
क्यों रणबीर कपूर की ‘सांवरिया’ देख संजय लीला भंसाली पर भड़के थे ऋषि कपूर, डायरेक्टर से कह दी थी ये बात
IPL 2025: धोनी की टीम से खेलेंगे ऋषभ पंत? CSK के बड़े अधिकारी के बयान से टीमों में मची खलबली
सर्दी में बार-बार होने वाले सर्दी-जुकाम से बचना है तो सुबह खाली पेट पिएं नींबू और लौंग का पानी