By: एजेंसी | Updated at : 15 Dec 2018 11:28 PM (IST)
नई दिल्ली: अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा को बॉलीवुड में किसी ऊंचाई पर पहुंचने या कुछ भी बनने की कोई जल्दी नहीं है और उनका कहना है कि वह अच्छे काम के लिए 'अच्छे लोगों' के साथ मिलकर काम करने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं. सान्या ने 'दंगल' के साथ फिल्मों में अपनी शुरुआत की थी और उसके बाद वह 'पटाखा' और सुपरहिट फिल्म 'बधाई हो' में दिखाई दीं.
सान्या ने बताया, "मैं वास्तव में अपना सपना जी रही हूं. जब मैं बच्ची थी, तो अक्सर शीशे के सामने ऐसा किया करती थी, और जब मैंने कैमरे के सामने वही किया तो मुझे वास्तव में अविश्वसनीय सा महसूस हुआ. मैं वास्तव में अपना सपना जी रही हूं और मैं बस इसका मजा लेना चाहती हूं."
उन्होंने कहा, "मुझे कहीं भी पहुंचने या कुछ भी बनने की जल्दी नहीं है इसलिए मैं केवल अच्छे लोगों के साथ अच्छा काम करना चाहती हूं."
एक के बाद एक सफल फिल्मों में काम करने वाली सान्या अपनी जीत की लय को जारी रखने के लिए दबाव नहीं ले रही हैं. वह अब 'फोटोग्राफ' में दिखाई देंगी.
अभिनेत्री ने कहा, "मुझ पर कोई दबाव नहीं है. मुझे बहुत खुशी है कि मैं एक अभिनेत्री हूं और इस तरह की शानदार फिल्मों में मैंने काम किया. मैं ऐसे ही अच्छे लोगों के साथ कर रही हूं. मुझ पर कोई दबाव नहीं है. मुझे सेट पर रहना पसंद है और मुझे एक अभिनेत्री रहना पसंद है."
उन्होंने कहा, "मैं हमेशा से यही करना चाहती थी और अगर मैं खुद पर दबाव डालूंगी तो मैं एक अभिनेत्री या अपने सपने को जीने के सफर का मजा नहीं ले पाऊंगी. इसलिए मुझ पर कोई दबाव नहीं है और मुझे वास्तव में खुशी है कि 'बधाई हो' को इतना पसंद किया जा रहा है."
जब ऐश्वर्या राय को छूने पर डायरेक्टर से खफा हो गए थे सलमान खान, सेट पर सुना दी खूब खरी-खोटी
आराध्या बच्चन की बर्थडे पार्टी में पापा अभिषेक बच्चन भी हुए थे शामिल, वायरल हुआ वीडियो
The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी की द साबरमती रिपोर्ट संसद भवन में देखेंगे प्रधानमंत्री मोदी, पहले भी कर चुके हैं तारीफ
फेमस मॉडल को डेट कर रही हैं Sara Ali Khan? राजस्थान ट्रिप की फोटोज से मिला हिंट
शिव भक्ति में डूबे नजर आए अनुपम खेर, शेयर किया वीडियो, बोले- 'हर हर महादेव'
जबलपुर के IPS अधिकारी हर्षवर्धन की सड़क हादसे में मौत, पहली पोस्टिंग ज्वॉइन करने जा रहे थे
विक्रांत मैसी ही नहीं इन सेलेब्स ने भी करियर के पीक पर छोड़ा बॉलीवुड, लिस्ट के नाम कर देंगे हैरान
अनसोल्ड रहने के बावजूद IPL 2025 में खेल सकते हैं ये 3 स्टार खिलाड़ी, जानें कैसे
UAN नंबर भूल गए हैं तो कैसे पता करें अपना पीएफ बैलेंस? जानें EPFO से जुड़ी हर जानकारी