मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' इन दिनों चीन में धूम मचा रही है. ये फिल्म 12 अक्टूबर को चीन में रिलीज हुई थी और खूब कमाई कर रही है. इस फिल्म ने  चीनन में 100 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. यशराज फिल्म्स ने आज इसकी जानकारी खुद दी है.


यशराज फिल्म्स  ने अपने बयान में लिखा, ''यह फिल्म चीन में ब्लॉकबस्टर है. फिल्म ने चीन में 100 करोड़ रुपये के आंकड़ें को छू लिया है. चीन में लोगों की रानी का बेहतरीन अभिनय पसंद आया.''





इस फिल्म से रानी मुखर्जी ने बड़े पर्दे पर कमबैक किया. यहां भी ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आई. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 46 करोड़ की कमाई की थी.


बता दें कि 'हिचकी' में टॉरेट सिंड्रोम से जूझ रही एक टीचर की कहानी दिखाई गई है, जो आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की जिंदगी बदल देती है.


रानी मुखर्जी कमाई के आंकड़े सुनकर काफी खुश हैं. उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "अच्छे सिनेमा के लिए भाषा किसी तरह की बाधा नहीं है और यह दर्शकों के दिलों और दिमाग को जोड़ती है और चीन में 'हिचकी' की सफलता ने यह साबित कर दिया है."


इससे पहले भी चीन में भारत की कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं जिसमें 'थ्री इडियट', 'पीके', 'दंगल', 'हिंदी मीडियम' और बाहुबली जैसी फिल्में शामिल हैं. आमिर खान की अबतक की सभी रिलीज़ फिल्में वहां बेहद कामयाब रही हैं.